बच्चन परिवार फिर विवादों में! पनामा से लेकर बोफोर्स घोटाले तक दागदार रही कहानी

बच्चन परिवार… नाम ही काफी है बॉलीवुड में.. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस रॉयल फैमिली के नाम विवादों में भी कई बार आया..सिर्फ पनामा पेपर्स ही नहीं, बल्कि बोफोर्स घोटाले तक में उनका नाम रहा।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः बच्चन परिवार… नाम ही काफी है बॉलीवुड में.. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस रॉयल फैमिली के नाम विवादों में भी कई बार आया..सिर्फ पनामा पेपर्स ही नहीं, बल्कि बोफोर्स घोटाले तक में उनका नाम रहा।

सन 2016 में लीक हुए पनामा पेपर्स में बच्चन परिवार के कई नाम सामने आए.. ऐश्वर्या राय दिल्ली के लोकनायक भवन में ईडी के सामने पेश हुईं थी…रिपोर्ट्स के अनुसार अमिताभ बच्चन चार कंपनियों के डायरेक्टर थे, जिनमें से तीन बहामास और एक वर्जिन आइलैंड्स में थी.. ये कंपनियां शिप्स के कारोबार से जुड़ी थीं, जिनकी कीमत करोड़ों में थी।

लेकिन विवाद केवल पनामा पेपर्स तक सीमित नहीं रहा। 1987 में सामने आए बोफोर्स घोटाले में भी अमिताभ बच्चन का नाम जुड़ा..इस आरोप के बाद उन्होंने राजनीति से संन्यास ले लिया.. 25 साल बाद उन्हें क्लीन चिट मिली.. अमिताभ ने अपने ब्लॉग में लिखा कि कैसे उनकी और उनके परिवार की जिंदगी को काले स्याह रंग में पेश किया गया।

इसके अलावा, बच्चन परिवार का अमर सिंह और जया बच्चन से भी विवाद रहा… 2012 में अनिल अंबानी की पार्टी में हुई कहा-सुनी के बाद उनके रिश्तों में खटास आई.. हालांकि, बाद में माफी भी मांगी. और शत्रुघ्न सिन्हा से भी कभी अमिताभ की दोस्ती में दरार पड़ गई थी.. 70 के दशक में फिल्मों में शोहरत और ऑन-स्क्रीन जोड़ी की वजह से दोनों के बीच दूरी बन गई।

जया बच्चन भी विवादों से दूर नहीं रही… सांसद रवि किशन ने फिल्म उद्योग में ड्रग्स की तस्करी की बात कही, जिस पर जया ने संसद में जवाब दिया और इंडस्ट्री की छवि बचाई। बच्चन परिवार के लिए ग्लैमर और रॉयल्टी के साथ-साथ विवाद हमेशा जुड़े रहे..चाहे पनामा पेपर्स हों, बोफोर्स घोटाला या राजनीतिक विवाद, ये परिवार हमेशा सुर्खियों में रहा है। तो दोस्तों, क्या आप जानते थे कि बॉलीवुड की ये रॉयल फैमिली सिर्फ फिल्मों के लिए ही नहीं, बल्कि विवादों की वजह से भी चर्चा में रही.. कॉमेंट में बताएं आपकी राय.

Related Articles

Back to top button