बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना पॉजिटिव हुए
Bihar Chief Minister Nitish Kumar turns corona positive

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
दिल्ली। बिहार में भी कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है और अब खुद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना पॉजिटिव हो गए है। इस बात की जानकारी बिहार के मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से आधाकारिक ट्विटर हैंडल पर दी गई है।
माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार कोरोना जाँच में पॉज़िटिव पाये गए हैं। चिकित्सकों की सलाह पर वह होम आइसोलेशन में हैं। उन्होंने सभी से कोविड अनुकूल सावधानियां बरतने की अपील की है।
— CMO Bihar (@officecmbihar) January 10, 2022
मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया है कि डॉक्टरों की सलाह पर कोरोना संक्रमित होने के बाद मुख्यमंत्री ने खुद को आइसोलेशन में रखा है। सीएम ने राज्य के लोगों से कोविड अनुकूल सावधानियां बरतने की अपील की है। बिहार के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक रविवार को एक लाख 96 हजार 909 सैंपल की जांच हुई थी जिसमें से 5022 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। आपको बता दें कि 10 जिलों में 100 से ज्यादा कोरोना मरीज सामने आए हैं।



