सरफराज खान को टीम इंडिया में जगह न मिलने पर विवाद, संभल सांसद बर्क बोले-धर्म देखकर बाहर नहीं करना चाहिए

उत्तर प्रदेश में संभल सांसद जिया उर रहमान बर्क ने क्रिकेटर सरफराज खान को टीम इंडिया में जगह न मिलने पर कहा कि हमारे देश के अंदर खेल के मैदानों की शान किसी एक धर्म से ताल्लुक रखने वाले लोगों ने बढ़ाई हो. ऐसा कभी भी नहीं हुआ है. हर धर्म और जाति के लोग हमेशा से देश के लिए खेला है और कई मौकों पर देश का मान बढ़ाया है.इसमें हमारे मुस्लिम समाज के लोगों का भी हमेशा से रोल रहा है. इसके साथ ही सभी धर्म के लोगों ने इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है.
बर्क ने कहा कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए कि परफॉमेंस अच्छी हो सिर्फ धर्म के नाम पर उनको हटाना, ये जाहिर तौर पर संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन होगा. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा होता है तो मैं पार्लियामेंट की स्पोर्ट्स कमेटी का मेंबर हूं, मैं जानने का प्रयास करूंगा कि उनका नाम क्यों हटाया गया है, इसके बारे में जानने की कोशिश करूंगा. अगर उनका स्कोर है तो हमें ऐसे शख्स को टीम में लेना चाहिए, जिनका योगदान और जरूरत टीम में हो. लेकिन, ऐसा बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए कि धर्म और जाति के नाम पर किसी को अलग कर दिया जाए.
सरफराज को टीम में शामिल न करना झटका
मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान ने 15 फरवरी 2024 को राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करने के बाद टीम इंडिया के लिए छह टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने मंगलवार (21 अक्टूबर) को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले दो चार दिवसीय मैचों के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 65 से ज़्यादा की बल्लेबाज़ी औसत वाले सरफ़राज़ को सीनियर पुरुष चयन समिति की तरफ से नज़रअंदाज़ करने का फ़ैसला सभी के लिए एक झटका था. कई प्रशंसकों ने उन्हें टीम में शामिल न किए जाने पर निराशा जाहिर की.

Related Articles

Back to top button