दिल्ली HC में तीन नए न्यायाधीशों ने संभाला कार्यभार, कुल संख्या हुई इतनी

दिल्ली हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश देवेंद्र कुमार  उपाध्याय ने नए न्यायाधीशों को पद की शपथ दिलाई. इसके साथ ही दिल्ली हाई कोर्ट में जजों की संख्या 44 हो गई है.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः दिल्ली हाई कोर्ट को तीन न्यायाधीश मिले है। जस्टिस दिनेश मेहता, अवनीश झिंगन और चंद्रशेखरन सुधा ने मंगलवार को जज के रूप में शपथ ली. दिल्ली हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश देवेंद्र कुमार  उपाध्याय ने नए न्यायाधीशों को पद की शपथ दिलाई. इसके साथ ही दिल्ली हाई कोर्ट में जजों की संख्या 44 हो गई है.

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिशों के बाद केंद्र सरकार ने 14 अक्टूबर को तीनों न्यायाधीशों के स्थानांतरण की अधिसूचना जारी की थी. बता दें कि जस्टिस मेहता और झिंगन का राजस्थान हाई कोर्ट से दिल्ली ट्रांसफर हुआ है, जबकि न्यायमूर्ति सुधा केरल हाई कोर्ट की न्यायाधीश थीं.

हाल में इन जजों ने भी ली थी शपथ
6 न्यायाधीशों, न्यायमूर्ति वी. कामेश्वर राव, न्यायमूर्ति नितिन वासुदेव साम्ब्रे, न्यायमूर्ति विवेक चौधरी, ओम प्रकाश शुक्ला, अनिल क्षेत्रपाल और अरुण कुमार मोंगा ने हाल ही में दूसरे हाई कोर्ट से स्थानांतरित होने के बाद दिल्ली हाई कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में शपथ ली थी.

आपको बता दें,कि दिलचस्प बात यह है कि जुलाई में दिल्ली हाई कोर्ट में शपथ लेने वाले 6 लोगों में से जस्टिस मोंगा ( जिनका मूल हाई कोर्ट पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट है) को फिर से स्थानांतरित कर दिया गया है. इस बार वो राजस्थान हाई कोर्ट में हैं.

Related Articles

Back to top button