बिहार चुनाव वोटिंग : पहले चरण में इतने प्रत्याशी मैदान में, हिंसा प्रभावित क्षेत्रों पर सबकी निगाहें

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज मतदान जारी है। इस चरण में कुल 1314 प्रत्याशी मैदान में हैं। सुबह से ही कई इलाकों में वोटिंग की प्रक्रिया जारी है, वहीं कुछ स्थानों पर छिटपुट घटनाओं और हिंसा की खबरें भी सामने आईं है।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज मतदान जारी है। इस चरण में कुल 1314 प्रत्याशी मैदान में हैं। सुबह से ही कई इलाकों में वोटिंग की प्रक्रिया जारी है, वहीं कुछ स्थानों पर छिटपुट घटनाओं और हिंसा की खबरें भी सामने आईं है।

अशोक चौधरी ने जनता से की अपील

JDU नेता अशोक चौधरी ने कहा, “जनता से यही अपील है कि जाति से ऊपर उठकर विकास के लिए वोट करना. जो हमारी आने वाली पीढ़ी को आगे बढ़ाना चाहता है उसी पार्टी को वोट करना है. अपनी विरासत और अपने इतिहास को आने वाले समय में दोहराना है.”

चिराग पासवान ने डाला वोट
खगड़िया, बिहार: केंद्रीय मंत्री और LJP-रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने पहले चरण के तहत मतदान किया.

आरजेडी ने लगाया गंभीर आरोप
आरजेडी की ओर से एक मतदाता का वीडियो शेयर किया गया है. लिखा गया है, “साहेबगंज- 98 विधानसभा,
जिला- मुजफ्फरपुर, बूथ संख्या- 147, वोटर जब पहुंच रहे हैं तो कहा जा रहा है कि तुम्हारा वोट गिर गया है!
ये लोकतंत्र का कैसा मजाक बनाया जा रहा है?” चुनाव आयोग को टैग कर कहा है कि संज्ञान लेकर त्वरित
कारवाई करें. संविधान का ऐसा भद्दा मजाक नहीं बनाया जाए.

Related Articles

Back to top button