राहुल गांधी का आरोप, कहा- मोदी-शाह और ज्ञानेश की साझेदारी से लोकतंत्र और संविधान पर हो रहा हमला

राहुल गांधी ने कहा कि ये बीजेपी और चुनाव आयोग का सिस्टम है. इन्होंने 25 लाख वोट की चोरी की है. उन्होंने कहा कि हमारे पास और भी सबूत हैं और ये हम आहिस्ता-आहिस्ता सभी को दिखाएंगे.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: राहुल गांधी ने कहा कि ये बीजेपी और चुनाव आयोग का सिस्टम है. इन्होंने 25 लाख वोट की चोरी की है. उन्होंने कहा कि हमारे पास और भी सबूत हैं और ये हम आहिस्ता-आहिस्ता सभी को दिखाएंगे. राहुल गांधी ने कहा कि एसआईआर इसे वोट कवर-अप करने की कोशिश मात्र है.

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने वोट चोरी के मुद्दे पर एक बार फिर से बीजेपी को घेरा है. उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि ये क्लियरली वोट चोरी है और 25 लाख वोट चोरी हुए हैं.8 में से एक वोट चोरी और इस डेटा को देखने के बाद मेरी सोच है कि वही मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में हुआ है. राहुल गांधी ने कहा कि ये बीजेपी और चुनाव आयोग का सिस्टम है. उन्होंने कहा कि हमारे पास और भी सबूत हैं और ये हम आहिस्ता-आहिस्ता सभी को दिखाएंगे. राहुल गांधी ने कहा कि एसआईआर इसे वोट कवर-अप करने और इंस्टीट्यूशनलाइज करने का सिस्टम है.

राहुल गांधी ने कहा कि हमारे पास बहुत अलग-अलग और डीटेल्ड में इन्फॉर्मेशन है और हम रिलीज करेंगे. अभी तो थोड़ा सा ही दिखाया है. मेन मुद्दा यही है कि लोकतंत्र पर आक्रमण हो रहा है. आंबेडकर जी के संविधान पर आक्रमण हो रहा है. उन्होंने कहा कि मोदी जी, अमित शाह जी और ज्ञानेश जी डायरेक्टली पार्टनरशिप बनाकर कर रहे हैं. इससे देश और भारत माता का नुकसान हो रहा है. भारत माता डैमेज हो रही हैं.

हाल ही में राहुल गांधी ने दावा किया कि हरियाणा में हर आठ में से एक मतदाता फ़र्ज़ी है. उन्होंने कहा कि उनकी टीम ने ’25 लाख फ़र्ज़ी वोट’ का पर्दाफ़ाश किया है और बड़े पैमाने पर अनियमितताओं के ‘100 प्रतिशत सबूत’ पेश किए हैं, जिनमें अलग-अलग नामों से कई बार रजिस्टर्ड मतदाताओं के उदाहरण भी शामिल हैं.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल ही में मतदाता धोखाधड़ी पर अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिस मकान नंबर 265 का ज़िक्र किया था. उसे लेकर बीजेपी और विपक्ष के बीच तीखी बयानबाजियों का दौर जारी है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि मकान नंबर 265, एक ही पते पर 501 मतदाता पंजीकृत थे. इससे मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं सामने आई हैं. यह संपत्ति स्थानीय भाजपा नेता और पूर्व नगर पार्षद सुंदर सिंह की है.

Related Articles

Back to top button