मशहूर एक्टर का हुआ निधन, गले के कैंसर की वजह से गई जान। बीवी-दो बेटों को छोड़ गया अकेला !

इंडस्ट्री से पिछले काफी समय से सिर्फ और सिर्फ बुरी खबरें ही सुनने को मिल रही हैं। जहां अक्टूबर का महीना तो बॉलीवुड के लिए मनहूस रहा ही..वहीं, नवंबर आने के बाद भी इन दुखद खबरों के आने का सिलसिला रुक नहीं रहा है।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: इंडस्ट्री से पिछले काफी समय से सिर्फ और सिर्फ बुरी खबरें ही सुनने को मिल रही हैं। जहां अक्टूबर का महीना तो बॉलीवुड के लिए मनहूस रहा ही..वहीं, नवंबर आने के बाद भी इन दुखद खबरों के आने का सिलसिला रुक नहीं रहा है। आखिर, एक ओर मशहूर एक्टर अब इस दुनिया को छोड़कर जो चला गया है। इस मशहूर एक्टर का निधन गले के कैंसर की वजह से हो गया है।

दरअसल, जिस एक्टर की बात हम इस रिपोर्ट में कर रहे हैं..वो, कोई और नहीं, बल्कि सुपरहिट फिल्म KGF फेम हरीश रॉय हैं। ब्लॉकबस्टर फिल्म में ‘कासिम चाचा’ का किरदार निभाने वाले एक्टर अब हमारे बीच इस दुनिया में मौजूद नहीं हैं। 6 नवंबर के दिन उनके निधन की दुखद खबर इंडस्ट्री से आई। उन्होंने बेंगलुरु के किदवई अस्पताल में आखिरी सांस ली।

जानकारी के मुताबिक, हरीश रॉय कैंसर से जूझ रहे थे। KGF 2 की शूटिंग के दौरान भी वो इसका शिकार थे। बीमारी में ही उन्होंने फिल्म की शूटिंग की। हरीश रॉय ने खुद बताया था कि, उन्होंने KGF 2 में दाढ़ी इसलिए रखी थी ताकि कैंसर से गले पर आई सूजन को छुपा सकें।

हरीश रॉय पिछले तीन साल से ‘थायरॉइड कैंसर’ से पीड़ित थे, जो कि उनके पेट तक फैल गया था। इस वजह से उनकी तबीयत बहुत खराब हो गई थी और पेट में पानी भर जाने के चलते उन्हें काफी तकलीफ होती थी। कैंसर के इलाज के चलते हरीश राय ने लंबे समय तक फिल्मों से दूरी बना ली थी। बाद में उन्होंने फिल्म KGF से ही वापसी की थी। हालांकि, शरीर में कैंसर दोबारा फैलने के बाद उन्हें फिर से फिल्मों से दूर होना पड़ा था।

वहीं, हरीश रॉय की मौत के बाद अस्पताल से उनका एक वीडियो सामने आया, जिसे देख फैंस भावुक हो गए और एक्टर को नम आंखों से याद करने लगे। वीडियो में हरीश राय अस्पताल के बिस्तर पर लेटे हुए थे। उनकी नाक और पेट में नली लगी थी और डॉक्टर उनके पेट में सुई लगा रहे थे, जिससे हरीश दर्द में तड़प उठे। उनके पेट पर कई जगह घाव भी नजर आये।

बता दें कि, दिवंगत एक्टर हरीश रॉय के इस वीडियो को उनके ही ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर 26 अक्टूबर को शेयर किया गया था। साथ में ये भी लिखा था, ‘आपकी दुआएं और आशीर्वाद चाहिए।’

लेकिन, तब किसने ये सोचा था कि, ये उनका आखिरी पोस्ट साबित होगा? इस वीडियो को देख फैंस को सिहरन हो उठी। लोग उनकी हालत देख दर्द महसूस कर रहे हैं।

दुखद बात तो ये है कि, हरीश आर्थिक तंगी का सामना कर रहे थे। जिस वजह से उनका इलाज सही समय पर नहीं हो सका। पैसों की कमी की वजह से इलाज में देरी हुई, जिससे उनकी हालत और बिगड़ गई। उन्होंने बताया था कि एक इंजेक्शन की कीमत 3.55 लाख रुपये होती थी। डॉक्टरों ने 63 दिनों में हर साइकिल में तीन इंजेक्शन लगाने की सलाह दी थी। यानी हर साइकिल का खर्चा 10.5 लाख रुपये आया था। तो अब, आखिर में वो कैंसर से ज़िंदगी की जंग हार गए। 55 साल की उम्र में वो इस दुनिया और सबसे दूर चले गए।

निजी ज़िंदगी की बात करें तो, हरीश पर्सनल लाइफ में काफी प्राइवेट थे। उनके जाने के बाद अब उनकी बीवी और दो छोटे बेटे एकदम अकेले हो गए हैं। हरिश के इंस्टाग्राम अकॉउंट पर उनके परिवार की कुछ तस्वीरें मिली हैं। जिनमें नजर आया एक हंसता-खेलता परिवार अब उजड़ गया है। उन्हें एक पत्नी तथा दो बेटों से देखकर बताया गया है।

बात, हरीश रॉय की करें तो, वो कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर थे। वो कन्नड़ फिल्मों में नेगेटिव रोल करने के लिए जाने जाते थे। KGF के अलावा उन्होंने ‘जोड़ी हक्की’, ‘तयव्वा’, ‘संजू वेड्स गीता’ जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया था।

हालांकि, हरीश के लिए इंडस्ट्री में करियर शुरू करना बिलकुल भी आसान नहीं रहा था। शुरुआत में उन्होंने खूब स्ट्रगल किया था। वहीं, उनके करियर की शुरूआत 90 के दशक से हुई। उन्होंने कई भाषाओं की फिल्मों में काम किया। कन्नड़ के साथ-साथ तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी वो नजर आये। कभी खलनायक, कभी सपोर्टिंग किरदार, कभी इमोशनल रोल में…उन्होंने हर जॉनर में काम किया।

हरीश राय का योगदान सिर्फ फिल्मों तक नहीं रहा— उन्होंने यह दिखाया कि सपोर्टिंग एक्टर भी अपनी मेहनत और लगन से ऑडियंस के दिलों में जगह बना सकते हैं। मेन लीड हीरो ना बनकर भी वो सबके दिलों में छाप छोड़ गए।

Related Articles

Back to top button