दूसरा टेस्ट कल से: भारत पर क्लीन स्वीप का खतरा

  • शुभमन गिल की उपलब्धता पर अभी भी असमंजस बरकरार

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
गुवाहाटी। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार से गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही टीम इंडिया पर हार का दबाव है और यहां दूसरा मैच निर्णायक बन सकता है। पहले टेस्ट में गर्दन में ऐंठन के कारण रिटायर्ड हर्ट हुए भारतीय कप्तान शुभमन गिल की उपलब्धता पर अभी भी असमंजस है। बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने कहा कि गिल की फिटनेस का अंतिम निर्णय मैच से एक दिन पहले लिया जाएगा। मेडिकल टीम चाहती है कि वे पूरी तरह फिट होने पर ही मैदान में उतरें, ताकि जोखिम से बचा जा सके।
यदि गिल नहीं खेलते हैं, तो साई सुदर्शन को ओपनिंग स्लॉट मिल सकता है। टीम मैनेजमेंट एक अतिरिक्त स्पेशलिस्ट बल्लेबाज पर भी विचार कर रहा है। वहीं नीतीश रेड्डी को ऑलराउंडर के विकल्प के तौर पर स्क्वॉड में वापस जोड़ा गया है। वे तभी प्लेइंग-11 में आएंगे जब वॉशिंगटन सुंदर या अक्षर पटेल में से किसी एक को बाहर किया जाए। कोलकाता टेस्ट में 30 रन से हार के बाद भारत पर इस घरेलू सीरीज में क्लीन स्वीप का खतरा मंडरा रहा है। 2025 में गिल भारत के टॉप रन-स्कोरर रहे हैं, लेकिन उनका बाहर होना टीम की बल्लेबाजी को कमजोर कर सकता है। गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज अब तक 41 विकेट लेकर भारत के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनकारी रहे हैं। साउथ अफ्रीका की ओर से वियान मुल्डर इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, जबकि केशव महाराज 22 विकेट के साथ उनके टॉप गेंदबाज बने हुए हैं।

Related Articles

Back to top button