8 दिनों से धर्मेंद्र का कोई ‘अता-पता’ नहीं हेमा को भी घर में ‘एंट्री’ नहीं..!
बॉलीवुड के ही मैन उर्फ दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र की तबीयत कुछ खास अच्छी नहीं है। काफ़ी समय से वो नासाज तबियत का सामना कर रहे हैं। जिसके तहत उन्हें मुंबई के “ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल” में भर्ती भी किया गया था। 89 साल की उम्र में उन्हें सांस लेने में तकलीफ़ के कारण एडमिट किया गया था।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: बॉलीवुड के ही मैन उर्फ दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र की तबीयत कुछ खास अच्छी नहीं है। काफ़ी समय से वो नासाज तबियत का सामना कर रहे हैं। जिसके तहत उन्हें मुंबई के “ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल” में भर्ती भी किया गया था। 89 साल की उम्र में उन्हें सांस लेने में तकलीफ़ के कारण एडमिट किया गया था।
हालांकि, फिर सेहत में सुधार होने पर उनका परिवार उन्हें डिस्चार्ज कराके घर ले आया था। धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर की इच्छा के मुताबिक उनका इलाज घर पर जारी किया गया। तो अब, धर्मेंद्र को अस्पताल से घर आए आठ दिन बीत गए हैं। लेकिन, उनकी सेहत को लेकर कोई सटीक जानकारी नहीं मिल पाई है। कुछ दिनों पहले, हॉस्पिटल से डॉक्टर्स की टीम को उनके घर से निकलते हुए जरूर देखा गया था।
तो, कुछ सूत्रों ने ये बताया था कि, धर्मेंद्र की हालत में सुधार जरूर है पर तबियत नाजुक बनी हुई है। डॉक्टर्स उनकी देख रेख कर रहे हैं। लेकिन, अब जैसे-जैसे दिन गुजरते जा रहे हैं..तो, वैसे-वैसे ही ही-मैन के फैन्स के सब्र का बांध भी टूटता हुआ नजर आ रहा है। आख़िर, देश और दुनिया भर में मौजूद वेटेरन एक्टर के चाहने वाले रोज़ उनके जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ जो कर रहे हैं।
ऐसे में, एक्टर की तबीयत अब कैसी है? उनकी हालत में कितना सुधार है? और, वो रिकवरी कर रहे हैं या फिर नहीं..? अन्दाज़न कब तक वो पूरी तरह ठीक हो पाएंगे?..ये वो सारे सवाल हैं, जो फैन्स के मन में लगातार आ रहे हैं। हाँ बस, उन्हें इन बातों का जवाब नहीं मिल पा रहा है। क्योंकि, धर्मेंद्र के परिवार में से किसी ने भी अभी उनकी कोई लेटेस्ट हेल्थ अपडेट नहीं जारी की है। सनी-बॉबी-ईशा देओल और हेमा मालिनी में से किसी ने भी कोई अपडेट धर्मेंद्र की तबीयत को लेकर कोई जानकारी नहीं साझा की है।
जिसकी वजह से और ज़्यादा टेंशन का माहौल फैन्स के बीच बना हुआ है। लोग जहां उनकी लंबी उम्र की कामना कर रहे हैं तो, सोशल मीडिया की दुनिया में लगातार फैन्स ये बातें भी कर रहे हैं कि आख़िर अब धर्मेंद्र कैसे हैं..? हालांकि, एक सूत्र से ये राहत भरी खबर जरूर मिली है कि 89 साल के दिग्गज अभिनेता अब पहले से काफी बेहतर हैं। वो ठीक हो रहे हैं। हालांकि इस खबर की पुष्टि हम नहीं कर सकते हैं।
बात, धर्मेंद्र की करें तो, एक्टर को 31 अक्टूबर से कुछ दिन पहले सांस लेने में तकलीफ हुई थी, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में हॉस्पिटल लेकर जाया गया था, जहां उन्हें ICU में शिफ्ट किया गया था, इसके बाद खबर आई थी कि अचानक एक्टर की हालत इतनी खराब हो गई थी कि उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था।
इसके बाद, ये खबर आई कि उनका निधन हो गया है, लेकिन तुरंत उनकी बेटी ईशा देओल और दूसरी पत्नी हेमा मालिनी ने इन सभी खबरों का खंडन किया था और मीडिया पर गुस्सा भी जाहिर किया था। इसके बाद, परिवार अगले ही दिन एक्टर को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज के बाद घर ले गया था। जहां तब से परिवार की देखरेख में उनका इलाज लगातार हो रहा है और कहा जा रहा है कि उनकी सेहत में सुधार भी हो रहा है।
बीते दिनों, ही मैन की दूसरी पत्नी हेमा मालिनी ने भी उनकी सेहत को लेकर मीडिया से बात की थी। एक्ट्रेस और सांसद ने कहा था- अभी तक वह ठीक हैं। हम एक-एक दिन के हिसाब से चल रहे हैं। एक-एक दिन पर ही फोकस कर रहे हैं। – दूसरी तरफ़, एक और रिपोर्ट के मुताबिक, देओल परिवार के एक करीबी सोर्स ने बताया है, ‘अगर भगवान ने चाहा तो हम अगले महीने दो जन्मदिन मनाएंगे- धरमजी का और ऐशा का।’
आपको बता दें कि, जहां 8 दिसंबर को धर्मेंद्र पूरे 90 साल के हो जाएंगे, वहीं उनकी बेटी ईशा देओल का बर्थडे 2 नवंबर को था। हालांकि, एक्टर की खराब तबीयत की वजह से उन्होंने बर्थडे नहीं मनाया था। वहीं अब, जब धर्मेंद्र की हालत में सुधार हो रहा है, तो परिवार दोनों का बर्थडे साथ मनाने की प्लानिंग बना रहा है। लेकिन अभी इस बारे में कोई ऑफ़िशियल अपडेट नहीं है। गौरतलब है कि, आज दुनियाभर में करोड़ों लोग उन्हें पसंद करते हैं। हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार बनने का सफ़र एक्टर ने कई मुश्किलों को पार करके किया।
आख़िर, पंजाब के एक छोटे से गांव साहेनवाल में पैदा हुए धर्मेंद्र ने बिना किसी गॉडफादर के ही फिल्म इंडस्ट्री में जगह बनाई और फिर करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणा बने। धर्मेंद्र ने 12वीं क्लास तक पढ़ाई की। यूं तो वो आगे भी पढ़ना चाहते थे पर एक्टिंग का चस्का उन पर हावी हो गया और फिर वो आगे नहीं पढ़ पाए।
धर्मेंद्र की कड़ी मेहनत, लगन और टैलेंट का ही नतीजा था कि कई हिट फिल्में देने वाले धर्मेंद्र को सिनेमा में योगदान के लिए कई अवॉर्ड और सम्मान दिए गए। आपको बता दें कि, उन्होंने 60 के दशक में अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था। तब से लेकर आज तक वो सिनेमा की दुनिया में एक्टिव हैं।
हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के नाम बॉलीवुड में सबसे ज्यादा हिट फिल्में देने का रिकॉर्ड दर्ज है। उनके करियर में एक साल ऐसा भी रहा जब धर्मेंद्र ने 9 बैक टू बैक हिट फिल्में देकर सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचाया था। साल 1973 में धर्मेंद्र की कुल 9 फिल्में रिलीज हुई थीं और इन सभी फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर स्क्सेस मिली थी। इनमें ‘लोफर’, ‘फागुन’, ‘कीमत’, ‘कहानी किस्मत की’, ‘जुगनू’, ‘झील के उस पार’, ‘ज्वार भाटा’, ‘यादों की बारात’ और ‘ब्लैकमेल’ जैसी फिल्में शामिल रहीं।
धर्मेंद्र का सिनेमा के प्रति जुनून और लगाव इसी बात से पता चलता है कि, वो 89 साल की उम्र में भी फिल्मी दुनिया में एक्टिव हैं। जहां साल 2023 में वो फ़िल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नज़र आए। तो, साल 2024 में ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में भी वो दिखाई दिए। और, अब वो बिग ब अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा की पिक्चर ‘इक्कीस’ में नजर आएंगे। ये फिल्म इसी साल 25 दिसंबर को रिलीज होगी।
पर्सनल लाइफ की बात करें तो, जब वो सिर्फ़ 19 साल के थे, तभी उनकी शादी प्रकाश कौर से कर दी गई थी। यह साल 1954 की बात है। तब उन्होंने फिल्मों में एंट्री भी नहीं की थी। इस शादी से वह दो बेटे- सनी देओल और बॉबी देओल और दो बेटियों-अजीता और विजेता के पिता बने।
इसके बाद साल 1980 में उन्होंने हेमा मालिनी से शादी की। फिल्मों में आने के बाद साथ काम करते हुए धर्मेंद्र को हेमा मालिनी से प्यार हो गया था। कहा जाता है कि धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से शादी के लिए इस्लाम कबूला था ताकि पहली पत्नी को तलाक न देना पड़े। हालांकि, धर्मेंद्र ने इससे इनकार किया था। धर्मेंद्र और हेमा की दो बेटियां- ईशा और अहाना देओल हैं। दो शादी करने वाले धर्मेंद्र ने हमेशा अपने दोनों परिवारों को जोड़कर रखा। यही वजह है कि आज जब उनकी तबीयत जरा खराब हुई है तो सारा का सारा परिवार साये की तरह ही उनके साथ खड़ा हुआ है।


