देश में कोरोना बेकाबू, चौबीस घंटे में ढाई लाख से अधिक संक्रमित

ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या भी बढ़ रही तेजी से

एक दिन में बढ़े 6.7 फीसदी केस 315 लोगों की मौत

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बेलगाम हो चुकी है। बीते 24 घंटे में ढाई लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं। कोरोना की तीसरी लहर में ऐसा पहली बार हुआ है। वहीं ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित मरीजों की संख्या में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि आज कोरोना के 2,64,202 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि राहत की बात रही कि इस दौरान 1,09,345 ठीक भी हुए हैं। देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 12,72,073 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में गुरुवार के मुकाबले आज 6.7 फीसदी ज्यादा केस सामने आए हैं। गुरुवार को देश में 2,47,417 मामले सामने आए थे जबकि आज ये संख्या 2,64,202 हो गई है। यानी कल के मुकाबले संक्रमितों की मामले 16,785 बढ़े हैं। वहीं, ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या बढ़कर 5,753 हो गई है। 24 घंटे में 315 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हुई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब संक्रमण दर 14 प्रतिशत के पार पहुंच चुकी है। आज यह 14.78 प्रतिशत दर्ज की गई यानी हर 100 कोरोना सैंपलों में 14 से 15 मरीज कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं।

यूपी में मिले 14675 नए केस

लखनऊ। यूपी में गुरुवार को कोरोना से संक्रमित 14675 नए रोगी मिले। बीते बुधवार को 13681 नए रोगी मिले थे। 24 घंटे में मरीजों की संख्या में सात प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि इससे पहले दो दिनों में क्रमश: 25 प्रतिशत व 19 प्रतिशत रोगी बढ़े थे। सबसे ज्यादा 2213 नए रोगी लखनऊ में मिले हैं। गाजियाबाद में 1678, गौतम बुद्ध नगर में 1628 और मेरठ में 1197 नए रोगी मिले हैं। अब सक्रिय केस बढ़कर 71022 हो गए हैं। प्रदेश में 2.55 लाख लोगों की कोरोना जांच की गई। अब तक 9.55 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट कराया जा चुका है। अब संक्रमण दर 5.74 प्रतिशत है। गौतम बुद्ध नगर और लखनऊ में कुल मरीजों की संख्या 10 हजार के पार हो गई है। अब तक कुल 17.85 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।

Related Articles

Back to top button