Deepika Padukone को एक रात में ही हुआ करोड़ों का घाटा, नहीं चल रहा स्किन केयर ब्रांड। हुआ लॉस।

 बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का नाम लगातार खबरों में बना हुआ है। आखिर, एक ओर जहां उन्हें एक के बाद एक फिल्म्स से बाहर किया जा रहा है। तो वहीं, अब पता चला है कि, बॉलीवुड की मस्तानी और दुआ की मम्मी को एक ही रात में ऐसा घाटा हुआ है..

4पीएम न्यूज नेटवर्क: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का नाम लगातार खबरों में बना हुआ है। आखिर, एक ओर जहां उन्हें एक के बाद एक फिल्म्स से बाहर किया जा रहा है। तो वहीं, अब पता चला है कि, बॉलीवुड की मस्तानी और दुआ की मम्मी को एक ही रात में ऐसा घाटा हुआ है..जिसकी वजह से वो सड़क पर आ गई हैं।

दरअसल, अब जैसा कि, सभी जानते हैं कि, बेटी दुआ की मम्मी बनने के बाद दीपिका काफी समय तक फिल्म्स से ब्रेक पर रहीं। कुछ वक़्त पहले ही, उन्होंने सुपरस्टार शाहरुख़ खान के साथ ‘किंग’ में काम करने की अनाउंसमेंट की थी। जिसमें SRK के अलावा उनकी बेटी सुहाना खान भी नजर आने वाली हैं। हां, वो बात अलग है कि, बीते कुछ महीनों में, उनके हाथ से कई बड़े बैनर की फिल्म्स निकल भी गई हैं। इसमें, डायरेक्टर नाग आश्विन की ‘ कल्कि 2898 एडी पार्ट 2’ से लेकर संदीप रेड्डी वांगा की ‘स्पिरिट’ तक शामिल हैं।

इसी बीच, अब उनके ‘स्किन केयर ब्रांड’ ’82°E’ को लेकर बड़ी और चिंता भरी खबर सामने आ रही है। आखिर, ये जो अपडेट मिली है कि, दीपिका को अपने ब्रांड के प्रोडक्ट्स के चलते बड़ा नुकसान झेलना पड़ा है। दरअसल, रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका पादुकोण के स्किनकेयर ब्रांड 82°E की कमाई FY25 में घटकर ₹14.7 करोड़ पर आ गई। पिछले साल यह ₹21.2 करोड़ थी यानी रेवेन्यू में करीब 30.6% की गिरावट हुई।

हां बस, अच्छी बात यह है कि कंपनी का नेट लॉस भी कम हुआ है। FY24 के ₹23.4 करोड़ के मुकाबले FY25 में यह घटकर ₹12.3 करोड़ रह गया। इसी बीच, 82°E की पैरेंट फर्म DPKA Universal Consumer Ventures ने कहा है कि वे कॉस्ट कट करने और सेल्स बढ़ाने पर फोकस कर रहे हैं ताकि जल्द प्रॉफिट में लौट सकें।

बात, दीपिका पादुकोण के ब्रांड की करें तो, दीपिका ने साल 2021 में स्किन केयर/सेल्फ-केयर ब्रांड 82°E की सह-स्थापना की और इसे आधिकारिक तौर पर साल 2022 के आखिरी में लॉन्च किया। जब दीपिका ने अपना ब्रांड लॉन्च किया था, तब उन्होंने कहा था कि दुनिया में कहीं भी रहूं, सिंपल सेल्फ-केयर की आदत मुझे फोकस्ड रहने में बहुत ज्यादा मदद करती है। 82°E के साथ में हम सभी को इंस्पायर करने की उम्मीद करती हूं कि हम अपने सबसे सच्चे, सबसे ऑथेंटिक तरीके से खुद से जुड़ें और सेल्फ केयर की आदत को अपनाएं”।

दीपिका पादुकोण अपने सोशल मीडिया के जरिये ब्रांड को खूब प्रमोट भी करती हैं, लेकिन इसका असर इसकी सेल में ज्यादा नहीं दिख पाया। 82°E खुद को एक मिड-प्रिमियम स्किनकेयर ब्रांड बताता है, जहां प्रोडक्ट्स ₹2,500-₹4,000 में मिलते हैं। ये कीमतें Estée Lauder जैसे टॉप लग्जरी ब्रांड्स से कम हैं, लेकिन बाजार में कम्पटीशन बहुत ज्यादा है। इतनी रेंज में और ब्रांड के प्रोडक्ट्स मार्किट में अवेलेबल हैं।

दूसरी ओर, दीपिका के मुकाबले कटरीना कैफ का मेकअप ब्रांड ”Kay Beauty” काफी अच्छा परफॉर्म कर रहा है। FY24 में इसकी सेल 45.83% बढ़कर ₹88.23 करोड़ पहुंच गई। अनुमान है कि FY25 में Kay Beauty का रेवेन्यू ₹100-105 करोड़ तक जा सकता है। ये अपने शुरुआती दिनों से ही प्रॉफिटेबल रहा है। लोग इसे खूब पसंद भी करते हैं।

बात, दीपिका पादुकोण की करें तो, इंडस्ट्री की टॉप और हाइएस्ट paid एक्ट्रेसेस में से एक दीपिका इन दिनों अपने टेंट्रमस को लेकर खूब विवादों में हैं। आखिर, बीते समय में उन्हें दो साउथ फिल्मों से बाहर जो कर दिया गया। कुछ वक़्त पहले, उन्हें ‘कल्कि 2898 AD सीक्वल’ से निकाला गया। इससे पहले उन्हें संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म स्पिरिट से भी बाहर किया गया था, जिसमें प्रभास और तृप्ति डिमरी लीड रोल में हैं। रिपोर्ट्स थी कि, दीपिका अपनी फीस में हाइक, 25 लोगों की टीम के लिए 5 स्टार होटल में अरेंजमेंट्स और 7-8 घंटे की शिफ्ट की डिमांड कर रही थीं।

हालांकि, उनके पास फिर भी फ़िल्में हैं। इस समय, दीपिका के हाथ में दो प्रोजेक्ट हैं। हाल ही में, उन्होंने फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग को लेकर अपडेट दिया। दीपिका ‘किंग’ में नजर आएंगी। उन्होंने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म शाहरुख खान उनके को-स्टार हैं। इसमें सुहाना खान भी नजर आएंगी। इसके अलावा फिल्म में जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर, अभिषेक बच्चन भी काम कर रहे हैं।

इसके अलावा दीपिका के हाथ में एक तेलुगू फिल्म है। फिल्म का नाम है ”AA22xA6”। इस फिल्म में वो तेलुगू सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के अपोजिट नजर आएंगी। फिल्म को एटली डायरेक्ट कर रहे हें, जिन्हें फिल्म ‘जवान’ के लिए जाना जाता है।

फिल्म्स के साथ-साथ दीपिका Meta AI (फेसबुक के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक) की आवाज बनी हैं। उनकी आवाज कई देशों में गूंजेगी। दीपिका ने एक प्रोग्राम में बताया था कि, एक दौर था, जब उनकी आवाज का मजाक बनाया जाता था। इस मामले पर बात करते हुए दीपिका ने कहा था कि, ”जब उन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखा था, तब उनकी आवाज, बात करने के लहजे का मजाक उड़ाया जाता था और अब अचानक वो मेटा एआई की आवाज बन गई हैं। उन्होंने अपनी आवाज को हमेशा अपनाया है, शायद यही कारण है कि ऐसा हुआ।”

गौरतलब है कि, दीपिका ने एक्टर शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी। फराह खान के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म साल 2007 में रिलीज हुई थी। तब से लेकर अब तक दीपिका फिल्म्स की दुनिया में लगातार एक्टिव हैं।

Related Articles

Back to top button