Dharmendra के निधन ने बीवियों को दिया सदमा, एक साथ उजड़ा Prakash और Hema Malini का सुहाग!
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और ही-मैन के नाम से मशहूर सुपरस्टार धर्मेंद्र अब हमारे बीच मौजूद नहीं हैं। 89 साल की उम्र में उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली। 24 नवंबर की सुबह ही एक्टर ने जुहू स्थित अपने घर पर दम तोड़ा।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और ही-मैन के नाम से मशहूर सुपरस्टार धर्मेंद्र अब हमारे बीच मौजूद नहीं हैं। 89 साल की उम्र में उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली। 24 नवंबर की सुबह ही एक्टर ने जुहू स्थित अपने घर पर दम तोड़ा। जिसके बाद मुंबई के विले पार्ले स्थित पवन हंस श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। सनी और बॉबी देओल ने अपने पिता को मुखाग्नि दी।
तो, लंबे समय से बीमार चल रहे एक्टर ज़िंदगी की जंग हार गए..वो भी तब, जब उनका 90वाँ जन्मदिन आने वाला था। फैन्स और उनका परिवार इस जश्न को ग्रैंड अंदाज़ में मनाने की तैयारियाँ भी कर रहा था। लेकिन, धर्मेंद्र जी इससे पहले ही हम सभी को छोड़कर एक ऐसी दुनिया में चले गए, जहां से वापस आना किसी के लिए भी मुमकिन नहीं होता है। एक्टर के जाने से देओल परिवार में मातम का माहौल है। उनके दोनों बेटे, चारों बेटियां और नाती-पोते सबकी आँखें नम हैं। लेकिन, सबसे ज़्यादा दुख तो एक्टर की बीवियों को पहुँचा है..आख़िर एक साथ ही प्रकाश कौर और हेमा मालिनी की मांग का सिंदूर जो उजड़ गया है।
जी हाँ, अपने जमाने के सुपरस्टार और सबसे हैंडसम एक्टर रहे धर्मेंद्र के ऊपर तो लाखों लड़कियां मरती थीं। लेकिन, हमारे ही-मैन ने तो सिनेमा की दुनिया में आने से पहले ही शादी रचा की थी। सिर्फ़ 19 साल की उम्र में उनकी शादी प्रकाश कौर से हुई थी। ये एक अरेंज मैरिज थी जो कि उनके घरवालों ने कराई थी। दूसरी शादी उन्होंने तब की..जब वो बड़े पर्दे के रोमांटिक हीरो बन गए..वो भी ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी के साथ। उस वक्त वो पहले से शादीशुदा तो थे ही, साथ ही साथ चार बच्चों के पिता भी थे। लेकिन, हेमा के प्यार में वो ऐसे डूबे कि दूसरी शादी करने से भी गुरेज नहीं किया।
तो अब, एक्टर ज़िन्दगी के इस सफर में अपनी दोनों पत्नियों को अकेला छोड़कर चले गए हैं। एक तरफ़ प्रकाश कौर हैं..जिन्होंने अपनी ज़िंदगी के 60 साल धर्मेंद्र के साथ गुजारे। वहीं, हेमा जी और धर्मेंद्र की शादी को भी 45 साल का लंबा समय बीत चुका था। ऐसे में, उनका जाना इन दोनों के लिए बेहद दर्द से भरा है। इस समय दोनों के दिल पर क्या बीत रही होगी? इस बात का अंदाज़ा लगाना भी मुश्किल है। आख़िर, जब धर्मेंद्र बीमार पड़े थे..तो, प्रकाश कौर का रोते हुए वीडियो वायरल हुआ था..जिसमें वो कहती दिखी थीं कि, ”आपको कुछ हो गया तो मैं कैसे जीऊँगी”?
वहीं, हेमा मालिनी ने भी अपने पति के जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ मांगने में कोई कमी नहीं छोड़ी थी। लेकिन, अफ़सोस धर्मेंद्र के ऊपर दुआओं का असर नहीं हुआ और वो सबसे दूर चले गए। यहाँ आपको बतायें कि, धर्मेंद्र की पहली शादी की बात साल 1954 की है। तब उन्होंने फिल्मों में एंट्री भी नहीं की थी। इस शादी से वह दो बेटे- सनी देओल और बॉबी देओल और दो बेटियों-अजीता और विजेता के पिता बने।
इसके बाद, साल 1980 में उन्होंने एक्ट्रेस हेमा मालिनी से शादी की। फिल्मों में आने के बाद साथ काम करते हुए धर्मेंद्र को हेमा मालिनी से प्यार हो गया था। दोनों ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया था। तो, ऐसा भी कहा जाता है कि धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से शादी के लिए इस्लाम कबूला था, ताकि उन्हें अपनी पहली पत्नी को तलाक न देना पड़े। हालांकि, धर्मेंद्र ने इससे इनकार किया था। धर्मेंद्र और हेमा की दो बेटियां- ईशा और अहाना देओल हैं।
जिस समय धर्मेंद्र ने हेमा से शादी की..उस वक़्त, उनके बड़े बेटे सनी देओल की उम्र 23 साल हो चुकी थी। धर्मेंद्र की इस शादी को लेकर सोशल और लीगल प्रॉब्लम्स भी आईं। क्योंकि, उन्होंने पहली पत्नी से तलाक लिए बिना ही हेमा को दूसरी बीवी बना लिया था। धर्मेंद्र ने जब हेमा मालिनी से शादी की, तो उनके पहले परिवार पर इसका असर खूब पड़ा। प्रकाश तो पति के फैसले पर भी उनके साथ रहीं..
लेकिन, सनी-बॉबी हेमा को दूसरी मां के रूप में स्वीकार नहीं कर पाए। पिता के इस फैसले से दोनों खूब आहत हुए थे। परिवार के बीच काफी तनाव रहा और दोनों घरों के रिश्ते लंबे समय तक ठंडे पड़े रहे। लेकिन, वक्त के साथ सब कुछ बदल गया। धीरे-धीरे सनी और बॉबी ने अपने पिता के फैसले को समझा और रिश्तों में आई दरारें कम होने लगीं।
तो, इस परिवार का एक ओर चर्चित किस्सा है। जिसके मुताबिक, हेमा मालिनी आज तक अपने पति के घर नहीं गई। जी हां, ना तो कभी हेमा पति के घर गईं और ना ही धर्मेंद्र कभी हेमा मालिनी के घर रात में रुके। बताया जाता है कि, शादी के समय ही हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र से अलग रहने का फैसला किया था।
एक्ट्रेस ने अपनी किताब, ‘हेमा मालिनी: बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल’ में इस बात का जिक्र किया हुआ है। जिसमें उन्होंने लिखा-“मैं किसी को परेशान नहीं करना चाहती थी। धर्मेंद्र जी ने मेरे और मेरी बेटियों के लिए जो किया, मैं उससे खुश हूं। मैंने यह फैसला सबके सम्मान के साथ लिया। लोग उंगली उठाते थे, बातें करते थे। मुझे पता था कि पीठ पीछे चर्चा होती है। लेकिन वह मुझे खुश रखते थे, और मुझे बस खुशी चाहिए थी”।
आपको बता दें कि, धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की उम्र में 13 साल का अंतर था। हालांकि, हेमा मालिनी एक्टर के प्यार में इस कदर दीवानी थी कि उन्हें इस बात से फर्क भी नहीं पड़ा कि धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा थे और उनकी उम्र में 13 साल का फासला था। आपको जानकर हैरानी होगी कि, जब, धर्मेंद्र की पहली शादी हुई थी..तब, हेमा मालिनी की उम्र सिर्फ 6 साल थी। पति धर्मेंद्र की पहली शादी के दौरान एक्ट्रेस स्कूल में थीं। तब, उन्होंने एक्टिंग करियर की शुरुआत भी नहीं की थी।
वहीं, हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की शादी के बारे में बात करते हुए प्रकाश कौर ने पहली बार एक पुराने इंटरव्यू में कहा था कि, ”सिर्फ उनके पति ही क्यों? कोई भी आदमी हेमा को पसंद करता। उन्होंने कहा था कि धर्मेंद्र को औरतबाज किसी ने कैसे कहा? क्योंकि सभी हीरो के अफेयर्स होते हैं और वो दूसरी शादी भी करते हैं।” हालांकि, दो शादी करने वाले धर्मेंद्र ने हमेशा अपने दोनों परिवारों को जोड़कर रखा था।
गौरतलब है कि, धर्मेंद्र ने हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार बनने का सफ़र कई मुश्किलों को पार करके किया। आख़िर, पंजाब के एक छोटे से गांव साहेनवाल में पैदा हुए धर्मेंद्र ने बिना किसी गॉडफादर के ही फिल्म इंडस्ट्री में जगह बनाई और फिर करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणा बने। धर्मेंद्र ने 12वीं क्लास तक पढ़ाई की। यूं तो वो आगे भी पढ़ना चाहते थे पर एक्टिंग का चस्का उन पर हावी हो गया और फिर वो आगे नहीं पढ़ पाए।
धर्मेंद्र की कड़ी मेहनत, लगन और टैलेंट का ही नतीजा था कि कई हिट फिल्में देने वाले धर्मेंद्र को सिनेमा में योगदान के लिए कई अवॉर्ड और सम्मान दिए गए। आपको बता दें कि, उन्होंने 60 के दशक में अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था। तब से लेकर निधन के समय तक वो सिनेमा की दुनिया में एक्टिव रहे।
हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के नाम बॉलीवुड में सबसे ज्यादा हिट फिल्में देने का रिकॉर्ड दर्ज था। उनके करियर में एक साल ऐसा भी रहा जब धर्मेंद्र ने 9 बैक टू बैक हिट फिल्में देकर सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचाया था। साल 1973 में धर्मेंद्र की कुल 9 फिल्में रिलीज हुई थीं और इन सभी फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर स्क्सेस मिली थी। इनमें ‘लोफर’, ‘फागुन’, ‘कीमत’, ‘कहानी किस्मत की’, ‘जुगनू’, ‘झील के उस पार’, ‘ज्वार भाटा’, ‘यादों की बारात’ और ‘ब्लैकमेल’ जैसी फिल्में शामिल रहीं।
धर्मेंद्र का सिनेमा के प्रति जुनून और लगाव इसी बात से पता चलता था कि, वो 89 साल की उम्र तक भी फिल्मी दुनिया में एक्टिव रहे। जहां साल 2023 में वो फ़िल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नज़र आए। तो, साल 2024 में ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में भी वो दिखाई दिए। और, निधन से पहले भी उन्होंने एक फ़िल्म की थी। जिसमें वो बिग बी अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा के साथ काम कर रहे थे। पिक्चर का नाम ‘इक्कीस’ है और ये फिल्म इसी साल 25 दिसंबर को रिलीज होगी। उनके निधन के दिन ही इस फ़िल्म से उनके लुक को रिवील किया गया था।


