Sunny Deol ने Hema Malini से देर रात अचानक की मुलाकात, सौतेली मां-बेटे में एक घंटे क्या बातचीत हुई?

बॉलीवुड की देओल फैमिली का नाम लगातार खबरों में आया हुआ है। आखिर, जब से, हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर और 'ही-मैन' उर्फ़ धर्मेंद्र का निधन हुआ है..तब से ही, मायानगरी में उनका पूरा परिवार सुर्ख़ियों में छाया है।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: बॉलीवुड की देओल फैमिली का नाम लगातार खबरों में आया हुआ है। आखिर, जब से, हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर और ‘ही-मैन’ उर्फ़ धर्मेंद्र का निधन हुआ है..तब से ही, मायानगरी में उनका पूरा परिवार सुर्ख़ियों में छाया है।

जहां पहले धरम जी के चुप-चाप हुए अंतिम संस्कार पर लोगों ने सवाल खड़े किये..फिर, उनके घरवालों द्वारा रखी गई प्रेयर मीट पर भी बखेड़ा खड़ा हुआ। आखिर, धरम पाजी के बेटों- सनी और बॉबी और उनकी दूसरी बीवी हेमा मालिनी ने एक ही दिन पर एक्टर के लिए अलग-अलग शोक सभा का आयोजन जो किया।

इस बात ने, लोगों को ये सोचने पर मजबूर कर दिया कि, देओल फैमिली और हेमा मालिनी के बीच कोई ‘अनबन’ है क्या? आखिर, क्यों दोनों परिवारों ने अलग-अलग प्रार्थना सभा रखी? क्या धर्मेंद्र के निधन ने उनके दोनों परिवारों को अलग कर दिया? जहां अभी तक लोगों के बीच इसी मुद्दे पर चर्चा हो रही थी। तो अब, इसी बीच, मायानगरी से ऐसी खबर आई है..जिसने हर किसी के कान खड़े कर दिए हैं।

आखिर, देओल परिवार में खींचतान की चर्चा के बीच दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र के बड़े बेटे सनी देओल अपनी सौतेली मां और एक्टर की दूसरी बीवी हेमा मालिनी से मिलने जो पहुंचे हैं। जी हां, खबर आई है कि, बीती देर रात सोमवार, 1 दिसंबर को ही, सनी अपनी सौतेली मां हेमा मालिनी से मिलने उनके बंगले Advait पर पहुंचे थे। पिता धर्मेंद्र की मौत के 6 दिन बाद अचानक सनी का अपनी सौतली मां यानी हेमा मालिनी के जुहू स्थित घर पहुंचना अब हर ओर चर्चा का विषय बन गया है। लोग इस मुलाकात से चौंक गए हैं।

और, अब सोशल मीडिया पर लोग ये सवाल भी उठा रहे हैं कि, आखिर दोनों की मुलाकात क्यों हुई? वो भी दिवंगत सुपरस्टार धर्मेंद्र के निधन के करीबन एक हफ्ते बाद। तो आइए, इसकी जानकारी हम आपको 4pmbollywood की इस रिपोर्ट में दे देते हैं।ऐसा बताया जा रहा है कि, ”सनी देओल का सौतेली मां हेमा के घर जाना पहले से डिसाइडेड नहीं था। वो शाम के समय बिजनेसमैन भरत तख्तानी के साथ हेमा के जुहू स्थित बंगले पर पहुंचे। जहां हेमा मालिनी और उनकी बेटी ईशा देओल अक्सर समय बिताती हैं। दोनों को कार से उतरते हुए देखा गया”।

आपको बता दें कि, इस जानकारी का दावा X पर @LegendDeols नाम से बने एक अकाउंट ने किया है। इसके साथ ही उन्होंने सनी की कार की फोटो भी डाली है। जिसके कैप्शन में लिखा- ”सनी देओल भरत तख्तानी (ईशा देओल के पूर्व पति) के परिवार के साथ हेमा के जुहू वाले घर में मिलने पहुंचे”। हालांकि, इस बात की पुष्टि 4pmbollywood नहीं करता है।

लेकिन, मुलाकात से जुड़ी बातों का दावा एक और सोर्स ने भी किया है। जिसके मुताबिक, ”ये मुलाकात पूरी तरह पर्सनल और प्राइवेट थी। दिवंगत सुपरस्टार धर्मेंद्र के निधन के बाद परिवार के अंदर इमोशनल माहौल बदल गया है और दोनों परिवारों के बीच बातचीत पहले की तुलना में ज्यादा ठीक हो गई है। माना जा रहा है कि सनी देओल इस मुश्किल समय में हेमा मालिनी से मुलाकात कर व्यक्तिगत संवेदना व्यक्त करना चाहते थे। जहां तक भरत तख्तानी की मौजूदगी की बात है, तो वे ईशा देओल के पति होने के नाते इस मुलाकात का हिस्सा बने। बातचीत पूरी तरह शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई”।

तो अब, सनी-हेमा की इस मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर कई फैन्स ने खुशी जताई है। लोगों ने इसे “रिश्तों की नई शुरुआत”, “परिवारों के बीच पिघलती दीवारें” और “धर्मेंद्र जी की विरासत का असर” जैसे शब्द भी दे दिए हैं। हालांकि, कुछ ने ये भी कहा है कि, ”सनी अपनी सौतेली मां से बंटवारे की बात करने गए थे।”

••(कमेंट्स)••

एक शख्स ने लिखा है- नहीं, सनी-बॉबी में से कोई नहीं गया, झूठी ख़बरें हैं।

एक यूजर ने ये भी कह दिया- अब होगा बंटवारा।

एक दूसरे यूजर ने ये भी लिखा है कि- इन लोगों ने तो हेमा और ईशा को शमशान घाट में भी जाने नहीं दिया। टाइम पर बताया तक नहीं गया।
•••••••••

बता दें, धर्मेंद्र जब से हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर अपने घर लौटे थे तब से एक बार भी न हेमा मालिनी, न ईशा और ना ही अहाना देओल को धर्मेद्र के घर जाते देखा गया, बावजूद इसके कि, एक्टर की आखिरी समय में हालत बेहद खराब थी। इसके बाद भी, उनका दूसरा परिवार उन्हें देखने नहीं जा पाया। जिसके पीछे की वजह लोगों ने ये मानी थी कि, एक्टर संग 45 साल की शादी में हेमा कभी धर्मेंद्र के घर (जहां वह अपनी पहली पत्नी और बच्चों के साथ रहते थे), वहां नहीं गईं हैं।

इतना ही नहीं, हेमा मालिनी को लेकर ये तक बताया गया कि वह अपने पति के अंतिम दर्शन भी नहीं कर पाईं, या उनसे उनके आखिरी समय में मिल भी नहीं पाई थीं। उन्हें शमशान घाट से भी सबसे पहले निकलते हुए देखा गया था।

यहां आपको ये भी बता दें कि, जब दिवंगत धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में हेमा मालिनी और उनकी बेटियों को नहीं बुलाया गया था। तो, परिवार में मतभेद की बातें सामने आई थीं। वहीं, धर्मेंद्र के निधन के बाद ये सवाल भी चर्चा में रहा है कि जो प्रॉपर्टी ‘ही-मैन’ छोड़कर गए हैं, वो कैसे और किसे मिलेगी? क्या हेमा मालिनी और उनकी दोनों बेटियों को इसमें हिस्सा दिया जाएगा या नहीं?

तो, इसका जवाब देते हुए हम आपको बताते हैं कि, भले ही परिवार में अनबन की खबरें हों, लेकिन सनी देओल के एक करीबी सोर्स ने कहा है कि, उनकी जो बहने हैं ईशा और अहाना, उन्हें भी प्रॉपर्टी में पूरा हिस्सा दिया जाएगा। देओल परिवार के सूत्र ने ये भी बताया है कि, ”सनी देओल ये बिल्कुल नहीं चाहते कि ईशा और अहाना का हक मारा जाए और धर्मेंद्र की भी यही इच्छा थी कि उनके सभी बच्चों को उनका हक बराबरी से दिया जाए”।

गौरतलब है कि, धर्मेंद्र के 2 परिवार हैं। उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर और 4 बच्चे- सनी, बॉबी, अजीता और विजेता हैं और दूसरी पत्नी हेमा मालिनी और उनकी 2 बेटियां- ईशा देओल और अहाना देओल हैं। वही, उनके 13 नाती और पोते हैं। धर्मेंद्र की पहली शादी साल 1954 में हुई। तब उन्होंने फिल्मों में एंट्री भी नहीं की थी। इस शादी से वह दो बेटे- सनी देओल और बॉबी देओल और दो बेटियों-अजीता और विजेता के पिता बने।

इसके बाद, साल 1980 में उन्होंने एक्ट्रेस हेमा मालिनी से शादी की। फिल्मों में आने के बाद साथ काम करते हुए धर्मेंद्र को हेमा मालिनी से प्यार हो गया था। दोनों ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया था। तो, ऐसा भी कहा जाता है कि धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से शादी के लिए इस्लाम कबूला था, ताकि उन्हें अपनी पहली पत्नी को तलाक न देना पड़े। हालांकि, धर्मेंद्र ने इससे इनकार किया था। धर्मेंद्र और हेमा की दो बेटियां- ईशा और अहाना देओल हैं।

जिस समय धर्मेंद्र ने हेमा से शादी की..उस वक़्त, उनके बड़े बेटे सनी देओल की उम्र 23 साल हो चुकी थी। धर्मेंद्र की इस शादी को लेकर सोशल और लीगल प्रॉब्लम्स भी आईं। क्योंकि, उन्होंने पहली पत्नी से तलाक लिए बिना ही हेमा को दूसरी बीवी बना लिया था। धर्मेंद्र ने जब हेमा मालिनी से शादी की, तो उनके पहले परिवार पर इसका असर खूब पड़ा। लेकिन, वक्त के साथ सब कुछ बदल गया। धीरे-धीरे सनी और बॉबी ने अपने पिता के फैसले को समझा और रिश्तों में आई दरारें कम होने लगीं। बहरहाल, इस बात में कोई दो राय नहीं है कि, अपने जीते-जी धर्मेंद्र ने अपने दोनों परिवारों से बेहद प्यार किया और उन्होंने हमेशा दोनों पत्नियों को एक समान दर्जा भी दिया।

Related Articles

Back to top button