अखिलेश यादव के ट्वीट से घबराई भाजपा, चुनाव से पहले चल दिया बड़ा दांव!
बिहार विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को मिली हार के बाद अब यूपी में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विपक्ष एक्टिव हो गया है। भले ही अभी यूपी विधानसभा चुनाव में समय हो लेकिन राजनीतिक दलों ने तैयारियों तेज कर दी हैं।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: बिहार विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को मिली हार के बाद अब यूपी में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विपक्ष एक्टिव हो गया है। भले ही अभी यूपी विधानसभा चुनाव में समय हो लेकिन राजनीतिक दलों ने तैयारियों तेज कर दी हैं।
सत्ताधारी दल भाजपा को धूल चटाने और चुनाव आयोग के सारे षड्यंत्र को नाकाम बनाने के लिए विपक्ष के सभी दल एकजुट होते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं इसी बीच सपा मुखिया अखिलेश यादव द्वारा की गई एक पोस्ट ने बड़ा राजनीतिक संकेत दिया है। दरअसल आगामी चुनावों को देखते हुए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की नज़र महिला वोटरों पर हैं. सपा अध्यक्ष ने चुनाव में महिलाओं की अहमियत को समझते हुए दावा किया कि उनकी सरकार आने पर महिलाओं की समृद्धि और सम्मान के लिए काम किया जाएगा.
अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर सपा की महिला सांसदों की तस्वीर शेयर की, जिसमें सपा सांसद डिंपल यादव के साथ इकरा हसन, प्रिया सरोज दिखाई दे रही हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि नारी शक्ति का विकास उन्हें प्रतिनिधित्व देने से ही होगा. अखिलेश यादव ने लिखा- ‘संसद में पीडीए का परचम लहरातीं सपा की ज़िम्मेदार जन प्रतिनिधि. नारी शक्ति का विकास कहने से नहीं, उन्हें सच्चा प्रतिनिधित्व देने से होगा. पीडीए में ‘आधी आबादी’ के रूप में शामिल हर स्त्री का सम्मान और समृद्धि हमारा संकल्प है.
PDA में शामिल ‘A’ मतलब ‘आधी आबादी’ मतलब हर बच्ची, युवती, नारी, महिला को सामाजिक-आर्थिक रूप से सम्मान देने और अपने पैरों पर खड़े होने के लिए हम ‘स्त्री सम्मान-समृद्धि योजना’ लाएंगे और ‘उप्र की उन्नति’ के अपने संकल्प को निभाएंगे.’
आपको बता दें कि बीते कुछ चुनावों में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी निभाई है. हाल में हुए बिहार चुनाव से लेकर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव और मध्य प्रदेश में भी महिला वोटरों ने जमकर वोट किया. जिसका असर भी देखने को मिला है. चुनाव से पहले जिन राज्यों में महिलाओं के लिए योजनाओं का एलान किया गया वहां सत्तापक्ष को इसका फायदा मिला. ऐसे में अखिलेश यादव भी चुनाव में आधी आबादी के वोटों की अहमियत को समझ रहे हैं. उनकी इस पोस्ट को भी इसी से जोड़कर देखा जा रहा है. समाजवादी पार्टी अब महिला वोटरों को अपने साथ जोड़ने की तैयारी में है.
गौरतलब है कि अखिलेश यादव ने बिहार चुनाव में भी महिलाओं को अहमियत दी थी साथ ही उन्होंने स्टार प्रचारकों की सूची में महिलाओं को जगह दी। समाजवादी पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की, समाजवादी पार्टी ने अपने 20 प्रमुख नेताओं को स्टार प्रचारकों की सूची में रखा। इसमें सांसद डिंपल यादव, इकरा हसन और प्रिया सरोज का नाम भी है। वहीं बिहार चुनाव प्रचार के दौरान सपा की महिला नेत्रियों ने खूब गजब का किरदार निभाया और इंडिया गठबंधन के लिए चुनावी प्रचार किया।
सांसद इकरा हसन ने मंच से बोलते हुए कहा कि अगर वोटों का बिखराव हुआ तो बिहार में बीजेपी की सरकार बन जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि इस बार बीजेपी, नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी, बल्कि खुद मुख्यमंत्री की सीट कब्जा लेगी. इकरा हसन ने जोर देकर कहा कि बिहार से अबकी बार जो संदेश देशभर में जाएगा, उससे पूरे देश में बदलाव आएगा. इस दौरान उन्हें सुनने के लिए काफी तादाद में लोग मैदान में मौजूद थे. इतना ही नहीं बिहार में इकरा ने जो भविष्वाणी की थी वो भी सच ही निकली। दरअसल सीमांचल के दौरे पर कैराना की सपा सांसद इकरा हसन ने चेतावनी दी थी—“अगर बिहार में एनडीए जीती तो यहां भी योगी मॉडल लागू होगा। और अब बिहार की सत्ता संरचना में हुए बड़े बदलाव ने उनके शब्दों को हकीकत में बदल दिया है।
करीब दो दशक से गृह विभाग नीतीश कुमार के पास था। लेकिन नई सरकार के गठन के साथ यह मंत्रालय सीधे सम्राट चौधरी को दे दिया गया—जो बीजेपी के मजबूत, आक्रामक और कट्टर रुख वाले नेताओं में गिने जाते हैं। यह सिर्फ एक मंत्रालय की अदला-बदली नहीं; यह सत्ता के नए नक्शे का ऐलान है। खैर यूपी में कुछ ऐसा हो इससे पहले ही सपा एक्टिव हो गई है और सभी समुदाय के वोटरों को साधने में जुट गई है। ऐसे में एक बात तो तय है कि सपा इस बार के चुनाव में हर बार से ज्यादा महिलाओं पर फोकस करेगी।
अब जिस तरह से सपा ने चुनावी तैयारियों में जुटी है इससे एक बात तो साफ है कि इस बार के चुनाव में सपा किसी तरह का कोई समझौता नहीं करना चाहती। खैर अब किस दल की कितनी रणनीति काम आएगी ये तो खैर चुनावी मौसम में या फिर चुनावी नतीजों के बाद ही पता चल पाएगा लेकिन इस तरह से अखिलेश यादव ने यह ट्वीट किया है इससे यह साफ़ लगता है कि अखिलेश यादव दूर की सोच रहे हैं।



