चुनाव आयोग बना भाजपा का वोट चोरी करने का हथियार: राहुल गांधी

नेता प्रतिपक्ष ने कहा- आइडिया ऑफ इंडिया पर बार-बार चोट

 4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। कांंग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) निर्वाचन आयोग को ‘‘वोट चोरी करने’’ का हथियार बना रही है। राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘भारत की जनता ये तीन बहुत ज़रूरी और सीधे सवाल पूछ रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि जवाब एक ही है कि निर्वाचन आयोग को वोट चोरी करने का औज़ार बनाया जा रहा है।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को आरोप लगाया था कि भारतीय जनता पार्टी‘वोट चोरी’ के कृत्य को अंजाम देकर ‘आइडिया ऑफ इंडिया’ (भारत की अवधारणा) नष्ट कर रही है। उन्होंने लोकसभा में चुनाव सुधारों पर चर्चा के दौरान 2023 के निर्वाचन कानून का उल्लेख करते हुए चेतावनी भरे लहजे में कहा था कि कांग्रेस की सरकार बनने पर इस कानून में ‘‘पूर्वव्यापी प्रभाव’’ से संशोधन किया जाएगा तथा चुनाव आयुक्तों को कठघरे में लिया जाएगा। उनका यह भी कहना था कि 2023 के इस कानून को बदलने की जरूरत है क्योंकि यह निर्वाचन आयुक्तों को ‘‘यह ताकत देता है कि वे जो चाहें करें’’। उन्होंने कहा था कि इसकी चयन समिति से प्रधान न्यायाधीश को बाहर रखा गया है। ‘मुख्य निर्वाचन आयुक्त और अन्य निर्वाचन आयुक्त (नियुक्ति, सेवा-शर्तें और कार्यकाल) अधिनियम, 2023’ के तहत तीन सदस्यीय चयन समिति में प्रधानमंत्री, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और एक कैबिनेट मंत्री शामिल होते हैं।

कांग्रेस सांसद की जर्मनी यात्रा को भाजपा ने बताया भारत बदनामी टूर

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की आगामी जर्मनी यात्रा ने राजनीतिक बवाल मचा दिया है। भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने इसे भारत बदनामी यात्रा बताया है और कांग्रेस नेता पर विदेशी मंचों का इस्तेमाल भारत के खिलाफ जहर उगलने के लिए करने का आरोप लगाया है। शीतकालीन संसद का सत्र 19 दिसंबर तक चलेगा, ऐसे में पूनावाला ने कहा कि राहुल गांधी का विदेश यात्रा का फैसला एक बार फिर उनकी स्पष्ट प्राथमिकताओं को दर्शाता है। गांधी 17 दिसंबर को बर्लिन में इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के एक बड़े कार्यक्रम में शामिल होंगे, जहाँ वे यूरोप भर के आईओसी नेताओं से मिलेंगे।

विपक्ष के नेता का मतलब पर्यटन का नेता होता है : पूनावाला

तीखा प्रहार करते हुए पूनावाला ने कहा कि राहुल गांधी ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि विपक्ष का नेता का मतलब पर्यटन का नेता होता है। वह एक गैर-गंभीर राजनेता हैं। लोग काम के मूड में हैं, जबकि वह छुट्टी के मूड में हैं – हमेशा के लिए छुट्टी के मूड में। उन्होंने आगे कहा कि गांधी जी अक्सर विदेश चले जाते हैं, और याद दिलाया कि बिहार चुनावों के दौरान, जब दूसरे लोग चुनाव प्रचार कर रहे थे, तब वे जंगल सफारी पर थे। जर्मनी यात्रा के पीछे के इरादे के बारे में बात करते हुए पूनावाला ने कहा कि मुझे नहीं पता कि वे किसी कारण से क्यों जा रहे हैं, लेकिन हो सकता है कि वे भारत के खिलाफ जहर उगलना चाहते हों। यह भारत बदनामी ब्रिगेड और भारत बदनामी टूर है।

मतदाताओं के अधिकारों की हो रही लूट : भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल ने बुधवार को दावा किया कि भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) का कामकाज पक्षपातपूर्ण है। उन्होंने कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने लाखों वोटों की गिनती का मुद्दा उठाया है। बघेल ने कहा कि मतदाताओं के अधिकारों की लूट हो रही है। चुनाव आयोग का कामकाज निष्पक्ष नहीं है, और कई उदाहरणों से यह साबित हो चुका है। पूरा देश इसके खिलाफ खड़ा है, और राहुल गांधी ने लोकसभा में यह मुद्दा उठाया है। लोकसभा में चुनाव सुधारों पर बहस के बीच, एसपी के सांसद राम गोपाल यादव ने बुधवार को कहा कि चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभ्यास में गड़बड़ी करने वाला असली दोषी जिला स्तर पर है।

आईओसी ऑस्ट्रिया के अध्यक्ष ने कहा-राहुल गांधी का स्वागत करते हुए हम सम्मानित महसूस कर रहे… आईओसी ऑस्ट्रिया के अध्यक्ष औसाफ खान ने कहा, लोकसभा में विपक्ष के नेता और संसद सदस्य राहुल गांधी जी का स्वागत करते हुए हम सम्मानित महसूस कर रहे हैं, जो 17 दिसंबर, 2025 को बर्लिन में भारतीय प्रवासियों के साथ बातचीत करेंगे।

इंडिगो मामले में केंद्र को कोर्ट की फटकार, पूछा-एयरलाइंस व्यवस्था में सरकार ने क्या किया?

यात्रियों को मुआवजा देने के लिए क्या कदम उठाए गए?
इंडिगो मामले से जुड़ी जनहित याचिका पर हुई सुनवाई
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। इंडिगो फ्लाइट संकट से प्रभावित यात्रियों को ग्राउंड सपोर्ट और रिफंड दिलाने की मांग से जुड़ी जनहित याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट में बुधवार को सुनवाई हुई। इस दौरान हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार को करारी फटकार लगाई।
अदालत ने केंद्र सरकार से पूछा कि आखिर ऐसी स्थिति क्यों बनी और इसके लिए जिम्मेदार कौन है। कोर्ट ने कहा कि ये यात्रियों की समस्या के साथ अर्थव्यवस्था से जुड़ा है। कोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा कि लोगों को मुआवजा देने के लिए कोई कदम उठाया गया है। केंद्र सरकार की तरफ से पेश हुए एएसजी चेतन शर्मा ने कहा कि सरकार ने किराया पर कैपिंग की है और इसे सख्ती से लागू किया गया है। कोर्ट ने कहा ये पांच दिन बाद किया गया और जो टिकट 5 हजार में उपलब्ध थी वो 30 से 35 हजार की हो गई।
कोर्ट ने यह भी कहा कि अगर कोई आपात स्थिति थी तो दूसरी एयरलाइंस को इसका फायदा उठाने की अनुमति क्यों दी गई। मामले में आर्डर डिक्टेट करते हुए कोर्ट ने कहा कि उक्त व्यवधानों के कारण, जो आज भी जारी है, यात्रियों को विमान में चढऩे से वंचित कर दिया गया है और वे देश के विभिन्न हवाई अड्डों पर फंसे हुए हैं। कोर्ट ने कहा कि यह बताया गया है कि एयरलाइन का स्टाफ इन यात्रियों और उनकी चिंताओं पर उचित तरीके से ध्यान नहीं दे रहा है, जो न केवल विभिन्न वैधानिक आवश्यकताओं के संदर्भ में उनसे अपेक्षित है, बल्कि किसी भी सभ्य समाज में अपेक्षित है।

सरकार ने उठाये गए कदम के संबंध में कोर्ट को दस्तावेज पेश किए

एएसजी चेतन शर्मा ने इस संबंध में उठाये गए कदम के संबंध में कोर्ट को दस्तावेज पेश किए। यह भी कहा कि एकल पीठ ने इस संबंध में एयरलाइन को एक नवंबर तक का समय दिया था, लेकिन उसकी तरफ से कोई कदम नहीं उठाया गया। यह भी कहा कि इसका मंत्रालय से कोई लेना देना नहीं है। कोर्ट में पूछा ऐसी स्थिति न आये इसके लिए केंद्र सरकार ने क्या किया? एएसजी ने कहा कि इस संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था और एयरलाइंस ने मांफी मांगी थी। यह भी कहा कि एफटीटीएल योजना 2024 से लंबित है और बार बार इसकी समय सीमा बढ़ाई गई। कोर्ट ने पूछा अगर वो ऐसा करने में नाकाम रहे तो सरकार ने क्या किया?

गोवा अग्निकांड कोर्ट पहुंचे आरोपी

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। रोमियो लेन स्थित बिर्च रेस्तरां के मालिक लूथरा बंधुओं ने अग्रिम जमानत याचिका दायर की है और उनकी कानूनी टीम के एक वकील ने पुष्टि की है कि सत्र न्यायालय में आज इस मामले की सुनवाई होने की संभावना है। इस बीच, कई रिपोर्टों में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के हवाले से कहा गया है कि अरपोरा नाइटक्लब चलाने वाले इन बंधुओं के स्वामित्व वाली एक बीच शैक को ध्वस्त किया जाना तय है। अरपोरा नाइटक्लब में पिछले सप्ताह भीषण आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गई थी।
अधिकारियों ने बताया कि सरकारी जमीन पर कथित तौर पर निर्मित रेस्तरां को अधिकारियों द्वारा सील किए जाने के बाद वागाटोर स्थित रोमियो लेन को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया जाएगा। बर्च बाय रोमियो लेन में हुई भीषण आग की घटना की जांच जारी है। पुलिस की लापरवाही के आरोपों पर गोवा की डीआईजी वर्षा शर्मा ने कहा, हमने सीबीआई और इंटरपोल के साथ समन्वय किया है। ब्लू कॉर्नर नोटिस भी जारी किया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, 7 दिसंबर को भीषण आग लगने के कुछ ही घंटों के भीतर सौरभ और गौरव लूथरा दिल्ली से थाईलैंड के फुकेत के लिए उड़ान भर चुके थे। इंटरपोल ने दोनों भाइयों के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया है ताकि उन्हें ढूंढा जा सके और प्रत्यर्पण की कार्यवाही लंबित रहने तक उन्हें अस्थायी रूप से हिरासत में रखा जा सके।

दिल्ली में कई स्कूलों को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, सर्च ऑपरेशन जारी

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में एक बार फिर बुधवार को कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। लक्ष्मी नगर स्थित एक पब्लिक स्कूल को फोन कॉल पर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। वहीं, धमकी की सूचना पर पुलिस, दमकल और एजेंसियां समेत कई टीमें मौके पहुंचीं और जांच शुरू कर दी। वहीं, स्कूलों ने तुरंत पैरेंट्स को एक नोटिस जारी किया कि वे सावधानी के तौर पर अपने स्टूडेंट्स को ले जाएं। नोटिस में स्टूडेंट्स और पैरेंट्स में पैनिक पैदा किए बिना स्थिति पर करीब से नजर रखने और उसे मैनेज करने के लिए स्टूडेंट्स को धीरे-धीरे हटाने की बात कही गई।
द इंडियन स्कूल की तरफ से जारी नोटिस में लिखा गया, प्रिय माता-पिता, स्कूल को ई-मेल से बम की धमकी मिली है। नई दिल्ली के एह्लकॉन इंटरनेशनल स्कूल को भी बम की धमकी मिली। स्कूल ने भी पैरेंट्स को ऐसा ही नोटिस जारी किया, जिसमें उन्हें स्टूडेंट्स को सुरक्षित और समय पर पिकअप के लिए वैन ड्राइवरों से कोऑर्डिनेट करने की सलाह दी गई।
दिल्ली फायर सर्विसेजके एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार सुबह पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर में एक प्राइवेट स्कूल में बम की धमकी वाली कॉल आई, जिसके बाद तुरंत इमरजेंसी में कार्रवाई की गई और स्कूल को खाली कराया गया। धमकी वाली कॉल सुबह करीब 10.40 बजे मिली। कई फायर टेंडर, बमडिस्पोजलस्क्वॉड, डॉगस्क्वॉड और पुलिस टीमें मौके पर भेजी गईं।

सूरत की टेक्सटाइल मार्केट में भीषण आग

फायर ब्रिगेड की 15 से ज्यादा गाडिय़ां
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। गुजरात के सूरत में टेक्सटाइल मार्केट में भीषण आग लगी है। जानकारी के अनुसार, शहर के परवत पाटिया इलाके की राज टेक्सटाइल मार्केट में आग लगने की घटना हुई है। आग को बुझाने के लिए मौके पर 15 से अधिक फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां मौजूद हैं।
सूरत के चीफ फायर ऑफिसर बसंत पारीक ने बताया कि करीब 20 से 22 फायर टेंडर पहुंचे। आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है और कूलिंग का काम भी चल रहा है। वेयरहाउस में घुसना मुमकिन नहीं है और अंदर बहुत सारा सामान है। कूलिंग का काम चल रहा है। इसमें थोड़ा समय लगेगा। करीब 100 से 125 फायर ऑफिसर और कर्मचारी लगे हुए हैं।

Related Articles

Back to top button