गौतम अडानी ने दिव्यांग बच्चों को दुलारा मदद को खोले हाथ

अडानी ग्रुप के चेयरमैन ने बच्चों से की बात

  • स्कूल के दिव्यांग बच्चों से मिलकर की करोड़ों रुपए की मदद की घोषणा
  • यह पैसा दिव्यांगों की शिक्षा थैरेपी, व्यावसायिक प्रशिक्षण और नए अवसरों के सृजन में खर्च किया जाएगा

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
धनबाद। दिग्गज उद्योगपति व अडानी समूह केचेयरमैन गौतम अडानी को अपने बीच पाकर दिव्यांग बच्चें खुशी से झूम उठे। इस अमूल्य पल में अडानी ने बच्चों को दुलार व प्यार किया। अडानी समूह के अध्यक्ष आईआईटी (आइएसएम) के 100वें स्थापना दिवस समारोह में भाग लेने के लिए धनबाद पहुंचे। आईआईटी (आइएसएम) से निकलने के बाद वह सीधे सरायढेला स्थित नारायणी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित पहला कदम स्कूल के दिव्यांग बच्चों से मिलने पहुंचे। उन्होंने स्कूल का दौरा किया।
इस दौरान दिव्यांग बच्चों से मुलाकात की और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण घोषणा की। यह घोषणा पहला कदम स्कूल के लिए एक मील का पत्थर है और झारखंड में दिव्यांग बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण सेवाएं बढ़ाने में अत्यंत सहायक सिद्ध होगी। इस कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं, विशेषज्ञ, अभिभावक, समाजसेवी एवं अडानी समूह के अधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने इस ऐतिहासिक पहल की सराहना की। ओपको बता दें अडानी समूह समय-समय पर सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर भाग लेता रहता है। इसी केतहत उसने महाकुं भ के दौरान बहुत बड़ा भंडारा लगाया था जिसमें लाखों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। अडानी फाउंडेशन इसमें सक्रि य रहता है।

अडानी ने नई उड़ान कैफे का भी किया उद्घाटन

इस अवसर पर अडानी ने दिव्यांग बच्चों के लिए तैयार नई उड़ान कैफे का भी उद्घाटन किया। यह कैफे विभिन्न क्षमताओं वाले बच्चों को व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान करेगा. जिसमें कैफे संचालन, सर्विंग एवं ग्राहक सेवा, रसोई एवं खाद्य प्रबंधन, स्वच्छता एवं हाइजीन और व्यावहारिक कार्य अनुभव प्रदान करेगा। इस कैफे का उद्देश्य दिव्यांग बच्चों को स्वावलंबन, आत्मविश्वास और रोजगार के अवसर प्रदान करना है।

समाज के हर बच्चे को समान अवसर मिलना चाहिए: अडानी

इस दौरान पर अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी ने कहा कि समाज के हर बच्चे को समान अवसर मिलना चाहिए। नई उड़ान कैफे जैसे प्रयास बच्चों को कौशल, आत्मसम्मान और सामाजिक पहचान देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी स्कूल भ्रमण के दौरान बच्चों के साथ आत्मीयता से बातचीत की। साथ ही उनकी उम्मीदों और चुनौतियों को समझा और उनके विकास हेतु विशेषज्ञों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की।

तीन वर्ष में देंगे तीन करोड़ रुपए

विद्यालय के भ्रमण के दौरान बच्चों की क्षमताओं और ट्रस्ट के कार्य को उन्होंने समझा। इसके बाद गौतम अडानी ने नारायणी चैरिटेबल ट्रस्ट के लिए 3 करोड़ रुपए की विशेष सहयोग देने की घोषणा की। यह रकम अगले 3 वर्षों तक प्रति वर्ष 1 करोड़ रुपए की राशि के रूप में प्रदान की जाएगी। यह पैसा दिव्यांग बच्चों की शिक्षा, थैरेपी, व्यावसायिक प्रशिक्षण और नए अवसरों के सृजन में खर्च किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button