दिल्ली प्रदूषण पर AAP और BJP में आरोप-प्रत्यारोप, आप नेता का CM पर AQI को न समझने का आरोप

दिल्ली में प्रदूषण के बीच AAP और BJP के बीच राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है, जबकि स्थिति लगातार बिगड़ रही है.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: दिल्ली में प्रदूषण के बीच AAP और BJP के बीच राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है, जबकि स्थिति लगातार बिगड़ रही है. आप के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा दिल्ली की CM को नहीं पता कि
AQI क्या होता है? वह कहती हैं कि कोई भी इंस्ट्रूमेंट AQI माप सकता है.

दिल्ली में प्रदूषण कम होने का नाम नहीं ले रहा है, पिछले करीब दो महीनों से स्थिति एक जैसी बनी हुई है. आज भी दिल्ली में AQI 500 पार रहा है. नेशनल कैपिटल में GRAP 4 लागू हो गया है और विपक्षी पार्टी प्रदूषण से निपटने के लिए उचित कदम ना उठाने को लेकर बीजेपी सरकार को घेर रही हैं.

नेशनल कैपिटल में GRAP 4 लागू होने पर AAP दिल्ली के प्रेसिडेंट सौरभ भारद्वाज ने कहा, “यह सरकार लगभग एक साल से सत्ता में है. इस देश में कहीं भी पराली जलाने की घटनाएं नहीं हो रही हैं. प्रदूषण की हालत यह है कि बंद कमरे के अंदर भी हमें स्मॉग दिख रहा है.”

सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि दिल्ली की CM को नहीं पता कि AQI क्या होता है? वह कहती हैं कि कोई भी इंस्ट्रूमेंट AQI माप सकता है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग अगले 4 सालों में मुख्यमंत्री से क्या उम्मीद करेंगे? मुझे लगता है कि एक्सपर्ट्स को आगे आना चाहिए और मुख्यमंत्री को पीछे हट जाना चाहिए.

कैपिटल में GRAP 4 लागू
दिल्ली में खतरनाक पॉल्यूशन की वजह से दिल्ली में GRAP 4 लागू कर दिया गया है. हवा की क्वालिटी को और खराब होने से रोकने की कोशिश में GRAP पर CAQM ने पूरे NCR में मौजूदा GRAP के स्टेज-4 के लागू किया. इसके अलावा, NCR पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड और दूसरी संबंधित एजेंसियों से कहा गया है कि वे इस क्षेत्र में हवा की क्वालिटी को और खराब होने से रोकने के लिए बचाव के उपायों को तेज करें.

दिल्ली सरकार ने स्कूलों को लेकर भी अहम फैसला लिया है, बच्चों को खतरनाक हवा से बचाने के लिए, एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस को क्लास 5 तक की क्लास को हाइब्रिड मोड में चलाने का निर्देश दिए गए हैं. GRAP-IV के तहत राज्य सरकारों और दिल्ली सरकार के पास लोकल हालात के आधार पर क्लास 6 से 10 और क्लास 11 के लिए फिजिकल क्लास बंद करने का ऑप्शन भी है.

प्रदूषण से सांस लेने में तकलीफ
दिल्ली NCR में प्रदूषण का असर लोगों के स्वास्थ्य पर दिखने लगा है. खराब हवा की वजह से लोगों को सांस लेने में तकलीफ, आंखों में जलन, गले में खराश और खांसी की शिकायत हो रही है. कई डॉक्टरों ने माने है कि अगले कुछ दिनों के लिए अगर दिल्ली छोड़ने का ऑपशन है, तो छोड़ दीजिए. क्योंकि अभी कुछ और हफ्ते हवा खराब रह सकती है.

Related Articles

Back to top button