Sunny Deol पिता Dharmendra के निधन के बाद पहली बार मीडिया से मिले, कैमरे के आगे फफक-फफक कर रोए।
बॉलीवुड की नामी देओल फ़ैमिली इस समय काफ़ी इमोशनल दौर से गुज़र रही है।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: बॉलीवुड की नामी देओल फ़ैमिली इस समय काफ़ी इमोशनल दौर से गुज़र रही है।
आख़िर, बीते महीने ही देओल परिवार के मुखिया और हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता रहे धर्मेंद्र का निधन जो हो गया। 89 साल की उम्र में वो इस दुनिया को हमेशा के लिए छोड़कर चले गए।
हिंदी सिनेमा के ‘ही मैन’ के दुनिया से जाने से उनका परिवार बुरी तरह टूट गया। उनकी पहली बीवी प्रकाश कौर की हालत तो बेहद खराब है ही..वहीं, उनके दोनों बेटों सनी और बॉबी देओल भी पिता के निधन से बेहद भावुक हैं।
धर्मेंद्र जी के निधन की खबर मीडिया से दूर रखने से लेकर उनका अंतिम संस्कार को शान्तिपूर्वक करने तक..सनी-बॉबी ने हर कदम पर चुप्पी बनाये रखी। धरम जी की अस्थियों को भी गंगा किनारे हरिद्वार में शांति से ही विसर्जित कर दिया गया।
हाँ बस, जब दिवंगत एक्टर की तबियत ख़राब थी और घर पर ही उनका इलाज चल रहा था। तो, सनी देओल ने उनके घर के आगे खड़े पैपराजी को फटकार जरूर लगाई थी। उस दौरान, गुस्से में भड़के सनी ने मीडिया को अपशब्द भी कह डाले थे। हाथ जोड़कर उन्होंने मीडिया से गुजारिश की थी ताकि मीडिया उन्हें उस समय में प्राइवेसी दे।
तो अब, पिता के निधन के 20 दिन बाद सनी देओल पहली बार मीडिया के सामने नज़र आए हैं..वो भी रोते हुए। सनी का ये भावुक अवतार हाल ही में तब देखने को मिला, जब गुजरे दिन 16 दिसंबर को विजय दिवस के मौके पर ‘बॉर्डर 2’ का टीजर रिलीज किया गया। जहाँ फिल्म की पूरी कास्ट और टीम इस मौके पर मौजूद थी।
लेकिन, इस दौरान सभी की नजरें सनी देओल पर टिकी रहीं। आख़िर, ये पहला मौक़ा था जब पिता के निधन के बाद सनी किसी पब्लिक इवेंट का हिस्सा बन रहे थे।
इस इवेंट में, सनी ने एक्टर सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी के साथ एक जीप में बैठकर एंट्री की, पर उनके चेहरे पर उदासी साफ़ देखने को मिल रही थी। मुस्कुराहट तो मानों उनके होठों से कोसों दूर थी। आखिर वह अपने पापा धर्मेंद्र के निधन 22 दिन बाद पहली बार पब्लिक के सामने आए थे और काम की मजबूरी के चलते अपनी फिल्म को प्रमोट कर रहे थे।
वर्क कमिटमेंट के कारण वो इवेंट में आए तो लेकिन,इस दौरान सनी देओल की आंखें नम दिखीं और वह मीडिया के आगे ही रो पड़े।
दरअसल, टीजर इवेंट में जैसे ही सनी देओल ने ‘बॉर्डर 2’ का एक डायलॉग बोलना शुरू किया, तो उनका गला रूंध गया। वो भावुक हो गए और आंखों में आंसू भर आए। जिसके बाद, वहां मौजूद सभी लोगों और मीडिया ने सनी देओल का हौसला बढ़ाया। हालांकि इसने सभी की आँखें नम कर दी।
सनी का ये इमोशनल रूप देखकर लोगों के रिएक्शन्स भी सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। कुछ फैन्स ने उन्हें हिम्मत रखने के लिए भी कहा है।
बात टीजर की करें तो, ये बेहद शानदार है। युद्ध के सीन के साथ इसकी शुरुआत हुई, जहां फौजियों पर अटैक होता दिखा। इसी के साथ सनी देओल का दमदार डायलॉग हैं, ‘तुम जहां से भी घुसने की कोशिश करोगे, आसमान से जमीन से, समंदर से सामने एक हिंदुस्तानी फौजी खड़ा पाओगे जो आंखों में आंखें डालकर सीना ठोक कर कहेगा, हिम्मत है तो आ… ये खड़ा है हिन्दुस्तान।’
टीज़र देख फैन्स की एक्साइटमेंट डबल हो गई है। लोग अब फ़िल्म देखने के लिए और ज़्यादा बेसब्र हो गए हैं।
दूसरी तरफ़, बात सनी देओल और उनकी फ़ैमिली की करें तो, एक्टर के पापा ‘ही मैन’ धर्मेंद्र के निधन के बाद उनके दोनों परिवारों की भी खूब चर्चा हो रही है। ऐसी बातें सुर्खियां बटोर रही हैं कि, धरम जी के जाने बाद उनके दोनों परिवार अब एक नहीं रहे हैं..बल्कि अलग-अलग हो गए हैं।
ये बातें तब चर्चा में आईं जब, सनी देओल और बॉबी देओल ने दिवंगत पिता की प्रेयर मीट रखी थी, जिसमें हेमा मालिनी और उनका परिवार शामिल नहीं हुआ था। वहीं, जब हेमा मालिनी ने उसी दिन अपने बंगले पर दूसरी प्रेयर मीट रखी तो वहां धर्मेंद्र के दोनों बेटे नहीं पहुंचें, ऐसे में फैंस यही अनुमान लगा रहे थे कि दोनों के परिवार के बीच सबकुछ ऑल इज राइट नहीं है।
जहां इस बारे में परिवारों की ओर से कोई रिएक्शन अभी तक सामने नहीं आया। तो, इन सबके बीच, हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल ने अपने एक काम से ये प्रूफ कर दिया है कि, सनी देओल उनका परिवार है, उनके अपने हैं।
क्योंकि, जब हाल ही में सनी ने जब ‘बॉर्डर-2’ का टीजर डाला, तो ईशा देओल ने उसे लाइक करने में कोई देरी नहीं की। ईशा के इस जेस्चर से साफ़ हो गया कि उनके और सौतेले भाइयों के बीच कोई दिक्कत नहीं है। वो आज भी प्यार के रिश्ते में बंधे हैं।
यहाँ ये भी बात आपको याद दिला दें कि, ईशा देओल एक बार अपने और सनी-बॉबी के रिश्ते पर खुलकर बात कर चुकी हैं। एक थ्रोबैक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था-“मुझे दुनिया को ये बताने की जरूरत नहीं है कि मेरा और मेरे सौतेले भाइयों का आपसी रिश्ता कैसा है? मुझे पता है दुनिया अलग तरीके से हमारे रिश्ते के बारे में बात कर रही है”।
उन्होंने ये भी कहा था कि-“देओल फैमिली मेंबर्स अपने रिश्ते को शो ऑफ नहीं करते हैं। भैया बहुत ही इनोवेटिव हैं और दिल के भी काफी अच्छे इंसान हैं। मैं उन्हें अपने पिता की तरह ही ट्रीट करती हूं। बॉबी भैया का व्यवहार भी बहुत अच्छा है, लेकिन वह थोड़े रिजर्व हैं”।
ईशा के इस इंटरव्यू ने ये साफ़ कर दिया था कि, उनके अपने स्टेप ब्रदर्स के साथ रिश्ते ख़राब नहीं हैं।
दिवंगत धर्मेंद्र जी के दो परिवार थे। पहला परिवार उनका प्रकाश कौर के साथ था। जिनसे उनकी शादी महज़ 19 साल की उम्र में हो गई थी। इस शादी से उनके चार बच्चे- सनी-बॉबी, अजेता और विजेता। वहीं, उनकी दूसरी शादी, एक्ट्रेस हेमा मालिनी से हुई।
जिस वक्त, हेमा मालिनी से उन्हें प्यार हुआ, वो पहले से शादीशुदा और चार बच्चों के पिता बन चुके थे। सनी देओल तो उस समय 23 साल के हो गए थे। वहीं, बॉबी सिर्फ़ 11 साल के थे। ऐसे में, सनी-बॉबी पर पिता के इस दूसरे रिश्ते का गहरा असर पड़ा था। सालों तक दोनों परिवारों के बीच गिले-शिकवे बने रहे।
हेमा मालिनी से उनकी शादी 1980 में हुई। जिससे उनकी दो बेटियां- ईशा और अहाना देओल हुईं। हैरानी की बात ये भी रही कि धर्मेंद्र के जीते जी हेमा मालिनी कभी उनके घर नहीं गईं।
तो, धरम जी के जाने के बाद अब उनके दोनों परिवार टूटकर बिखर गए हैं। सभी बेहद इमोशनल हैं। और, इस दर्द से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे हैं। हेमा मालिनी तो लगातार अपने दिवंगत पति के लिए प्रार्थना सभा का आयोजन करती दिख रही हैं।
दूसरी तरफ़, बात सनी देओल की आगामी फ़िल्म ‘बॉर्डर 2’ की करें तो, फ़िल्म को अनुराग सिंह ने डायरेक्ट किया है, जो इससे पहले ‘केसरी’डायरेक्ट कर चुके हैं। फिल्म में सनी देओल के अलावा सिंगर दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, वरुण धवन, मोना सिंह और सोनम बाजवा समेत कई और एक्टर्स हैं। फिल्म को जेपी दत्ता और उनकी बेटी निधि दत्ता ने टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है। बता दें कि, जेपी दत्ता ने 28 साल पहले आए प्रीक्वल ‘बॉर्डर’ को डायरेक्ट किया था। अब बॉर्डर 2 के लिए भी फैन्स बेहद एक्साइटेड हैं। फ़िल्म अगले साल ‘रिपब्लिक डे’ से तीन दिन पहले 23 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज़ होने वाली है।



