Bollywood एक्टर ने खोया अपना बच्चा, प्रेगनेंट बीवी का मिसकैरेज। दर्द में हाल बेहाल!

एक बच्चे का आना इस दुनिया में जितना खास होता है, उतना ही ख़ास उसे जन्म देने वाली मां के लिए भी होता है।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: एक बच्चे का आना इस दुनिया में जितना खास होता है, उतना ही ख़ास उसे जन्म देने वाली मां के लिए भी होता है। आख़िर, नौ महीनों तक एक महिला अपने बच्चे को अपनी कोख में जो रखती है, उसे महसूस करती है और फिर उसे जन्म देकर दुनिया में लाती है।

लेकिन, जरा सोचिए, तब उस मां पर क्या बीते? जब मां बनने से पहले ही एक औरत अपने बच्चे को हमेशा-हमेशा के लिए खो दे। इस दर्द को सहन कर पाना उसके लिए कितना मुश्किल होगा..? तो, ठीक यही दर्द सहा है..बॉलीवुड एक्टर रणदीप हूडा की बीवी लिन लैशराम ने। शादी के दो साल बाद पहली बार मां बनने जा रहीं रणदीप की वाइफ ने एक मिसकैरेज का दर्द झेला हुआ है।

दरअसल, जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि, रणदीप हूडा 49 साल की उम्र में पहली बार पापा बनने जा रहे हैं। उन्होंने बीते महीने 29 नवंबर को अपनी सेकंड वेडिंग एनिवर्सरी पर इस गुड न्यूज़ को शेयर किया था कि वो और लिन पहली बार मम्मी-पापा बनने जा रहे हैं। एक क्यूट पोस्ट के साथ कपल ने ये खुशखबरी साझा की थी।

तो अब, उनके घर में आने वाली ख़ुशी से पहले उस दुखद बात का पता भी जमाने को चला है, जब ये कपल फर्स्ट बेबी एक्स्पेक्ट कर रहा था, लेकिन क़िस्मत के आगे ऐसा मंजूर नहीं हो पाया और उन्होंने अपने पहले बच्चे को खो दिया। रणदीप की बीवी लिन ने ख़ुद ही इस बात का खुलासा दुनिया के सामने किया है। एक इंटरव्यू में लिन ने रणदीप हुड्डा के प्रेग्नेंसी पर रिएक्शन और इस पूरे सफर में उनके साथ के बारे में खुलकर बात की।

उन्होंने बताया-‘ओह, वो हर पल का मजा ले रहे हैं! हम दोनों को यह बात समझने में थोड़ा समय लगा, लेकिन वह खुद को तैयार करने, मेरा साथ देने और मेरी हर जरूरत के लिए मेरे साथ रहने में बहुत अच्छे रहे हैं। हम मांएं किसी तरह खुद को तैयार कर लेती हैं क्योंकि हम बदलाव महसूस करती हैं, लेकिन पिता इसे एक ऑब्जर्वर की तरह देखते हैं और रणदीप सच में हर चीज के बीच ‘हम’ को प्रायोरिटी दे रहे हैं। उन्हें इस रोल में देखना बहुत अच्छा लग रहा है’।

इसी के साथ, लिन ने इस साल की शुरुआत में उनके सामने आए एक मुश्किल दौर के बारे में भी बात की। दरअसल, लिन ने इस साल की शुरुआत में हुए मिसकैरिज के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा- ‘इस साल की शुरुआत में मिसकैरेज के बाद, यह हम दोनों के लिए एक मुश्किल समय था। हालांकि हम बहुत शुक्रगुजार हैं और उम्मीद कर रहे हैं और यह एक खूबसूरत तोहफे से कम नहीं है’।  जल्द ही मां बनने वाली लिन ने यह भी बताया कि कपल की ड्यू डेट मार्च 2026 में है और उन्होंने अपनी तैयारियों की झलकियां भी शेयर कीं।

इसे लेकर उन्होंने बताया-‘हमने नामों के बारे में बात की है, लेकिन अभी तक कुछ भी पक्का नहीं हुआ है। हालांकि बच्चे का कमरा हमारा पसंदीदा टॉपिक है। रणदीप मुझे लगातार ऐसे आर्टिकल और आइडिया भेजते रहते हैं जो उन्हें लगता है कि हमारी तैयारी में मदद करेंगे। हम इसका सच में बहुत मजा ले रहे हैं क्योंकि यह हमारा पहला बच्चा है… खुशी, आनंद और हमारी जिंदगी की सबसे बड़ी खुशी के इंतजार के अलावा किसी और चीज के लिए कोई जगह नहीं है’।

जाहिर है कि, लिन ने बड़ी ही बहादुरी से अपने मिसकैरेज को ना सिर्फ़ झेला बल्कि पब्लिकली उसके बारे में बात भी की।  इस समय प्रेगनेंसी फेज को इंजॉय कर रहीं लिन ने हाल ही में अपना 40वां जन्मदिन भी मनाया। इस मौके पर उनके लिए पति रणदीप ने खास सेलिब्रेशन भी रखा।

ख़ुद लिन लैशराम ने जन्मदिन के जश्न की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर साझा की हैं। इन तस्वीरों में लिन काफी खुश नजर आ रही हैं। उनके साथ पति रणदीप हुड्डा और कुछ करीबी दोस्त भी नजर आ रहे हैं। इस मौके पर एक्टर विजय वर्मा, सयानी गुप्ता और अंजलि आनंद भी मौजूद रहे।

तो,कई फोटोज की इस सीरीज को शेयर करते हुए लिन ने एक खूबसूरत कैप्शन भी लिखा है। कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘प्यार, दोस्तों के साथ हंसी और कृतज्ञता से भरे दिल के साथ पूरा हुआ जन्मदिन का जश्न। आने वाले समय में एक और प्यारी सी खुशखबरी। जन्मदिन की शुभकामनाओं और ढेर सारे प्यार के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद।’

तस्वीरें देख साफ़ दिखा कि, 16 हज़ार रुपये की ढीली-ढाली ड्रेस पहनकर लिन ने धूमधाम से बर्थडे मनाया। हर फोटो में उनके चेहरे पर प्यारी मुस्कान दिखी। जल्द ही पापा बनने वाले एक्टर भी बीवी को खुश देखकर खिलखिलाते नजर आए। बर्थडे गर्ल बनकर लिन इतनी मस्त लगीं कि अब सोशल मीडिया पर सिर्फ उनकी ही तस्वीरें छा गई हैं।

रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम ने इस साल 29 नवंबर को अपनी दूसरी शादी की सालगिरह मनाते हुए प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। इस कपल ने, साल 2023 में सादगी से शादी की थी। रणदीप और लिन ने ये शादी मणिपुर के इंफाल में की थी। लिन इंफाल की ही रहने वाली हैं। दोनों ने बड़े ही पारंपरिक तरीके से ये शादी की थी।

बात, रणदीप हूडा की करें तो, वो बॉलीवुड की दुनिया का एक जाना-माना नाम हैं। एक्टर इसी साल रिलीज हुई फिल्म ‘जाट’ में नजर आए थे। सनी देओल स्टारर इस फिल्म में रणदीप निगेटिव रोल में थे। वही, अब वो मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ और विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘ओ रोमियो’ में नजर आने वाले हैं। आज उनके पास काम और नाम-रुतबे की कोई कमी नहीं है। आख़िर वो खूब सक्सेसफुल जो हैं। हां लेकिन, ये सफलता उन्हें यूं ही नहीं मिली है, बल्कि इसके लिए उन्होंने खूब स्ट्रगल भी किया है। आखिर, हीरो बनने से पहले उन्होंने तमाम तरह की नौकरियां जो की।

दरअसल, हरियाणा के रोहतक में जन्में रणदीप की फ़ैमिली का बॉलीवुड से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं रहा है। एक्टर के पिता मेडिकल सर्जन हैं। वहीं, उनकी मां सोशल वर्कर हैं। उनकी बड़ी बहन डॉक्टर हैं, जबकि उनके छोटे भाई सॉफ़्टवेयर इंजीनियर हैं। रणदीप के घरवाले उन्हें भी डॉक्टर बनाना चाहते थे। इसकी पढ़ाई के लिए उनका दाखिला भी कराया गया। अपनी ग्रेजुएशन के लिए ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न से रणदीप ने मार्केटिंग में ग्रेजुएशन किया। फिर, पोस्ट ग्रेजुएशन को रणदीप ने Human Resource से किया।

तो, रणदीप के लिए ऑस्ट्रेलिया में रहना आसान नहीं था। वहां पर गुजर-बसर के लिए उन्हें टैक्सी ड्राइवर, वेटर से लेकर कार वॉश तक का काम करना पड़ा था। भारत वापस आकर उन्होंने एक एयरलाइन में कुछ समय तक मार्केटिंग डिपार्टमेंट में भी काम किया।

इसके बाद, उन्होंने बॉलीवुड में आने का मन बनाया और मॉडलिंग करना शुरू कर दी दिया। साथ ही साथ, वो थियेटर में भी काम करने लगे। तो, प्ले के रिहर्सल के दौरान डायरेक्टर मीरा नायर ने उन्हें अप्रोच किया और यहां से उनकी फिल्मों की जर्नी शुरू हो गई। करियर की शुरुआत में रणदीप एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के साथ भी काफी समय तक रिलेशनशिप में रहे थे। हालांकि बाद में दोनों ब्रेकअप हो गया था।

वहीं, फिल्म ‘मॉनसून वेडिंग’ से रणदीप ने बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म में एक्टर की एक्टिंग की जमकर तारीफ की गई थी। इसके बाद, रणदीप ने ‘वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई’, ‘जन्नत 2’, ‘सरबजीत’, ‘सुल्तान’, ‘साहिब बीवी और गैंगस्टर’, ‘मॉनसून वेडिंग’, ‘रंगरसिया’, ‘हाईवे’ जैसी फिल्मों में काम कर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया।

इन सभी से अलग रणदीप हुड्डा के लिए साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘सरबजीत’ का रोल निभाना बेहद मुश्किलों से भरा था। इस मूवी के लिए उन्होंने अपना 18 किलों वजन कम किया था। जिसके बाद उनके शरीर की हड्डियां तक दिखने लगीं थीं। इस किरदार के लिए उन्हें कई अवॉर्ड्स मिले और इंटरनेशल स्टेज पर भी तारीफें मिली।

Related Articles

Back to top button