नेहा सिंह राठौर ने कुलदीप सेंगर की जमानत पर उठाये सवाल,सरकार को किया बेनकाब!

उन्नाव रेप केस के दोषी कुलदीप सेंगर को कोर्ट से जमानत मिलने के बाद ये मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इसे लेकर देश की न्याय व्यवस्था से लेकर मौजूदा सरकार पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: उन्नाव रेप केस के दोषी कुलदीप सेंगर को कोर्ट से जमानत मिलने के बाद ये मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इसे लेकर देश की न्याय व्यवस्था से लेकर मौजूदा सरकार पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

इस बात को लेकर तमाम लोगों ने नाराजगी जताई है और सरकार से सवाल किए हैं कि आखिर एक बलात्कार के दोषी को कैसे छोड़ा जा सकता है? एक तरफ पीड़ित परिवार है जो की न्याय के लिए दर बा दर की ठोकरें खा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ विपक्ष इसे लेकर सरकार पर हमलावर है। सवाल किये जा रहे हैं लेकिन सत्ता के नशे में चूर भाजपा को इससे जरा भी फर्क नहीं पड़ रहा है।

हालांकि सरकार को भले ही फर्क न पड़े लेकिन न्याय के लिए ठोकरें खा रहे रेप पीड़ित के परिवार के साथ आज हर वो शख्स खड़ा है जो न्याय पसंद है। वहीं इस बीच लोक गायिका नेहा सिंह राठौर भी एक्स पर एक के बाद एक पोस्ट करते हुए सरकार से सवाल कर रही हैं। इतना ही नहीं उन्होंने भाजपा सरकार को बेटियों के लिए नर्क बता दिया है। अब उन्होंने एक वीडियो जारी करते हुए भाजपा सरकार को कौरवों की सभा कहा है।

कुलदीप सेंगर की जमानत पर उन्होंने सवाल करते हुए पूछा है कि अगर किसी नेता की बेटी के साथ ऐसा हुआ होता जो उन्नाव रेप केस पीड़िता के साथ हुआ था तो क्या उसकी सजा भी निलंबित कर दी जाती। नेहा ने जो वीडियो जारी किया है, उसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, “बलात्कार अगर किसी नेता की बेटी का हुआ होता, क्या तब भी बलात्कारी की सजा निलंबित हो जाती? भाजपा सरकार कौरवों की सभा बन चुकी हैं जहाँ एक दुःशासन महिला को निर्वस्त्र करता है और बाक़ी कौरव ताली बजाते हैं… ठहाके लगाते हैं।”

इस मामले को लेकर न सिर्फ नेहा बल्कि विपक्ष के कई नेताओं ने भी सरकार पर हमला बोला है और न्याय व्यवस्था पर सवाल खड़े किये हैं। इसी कड़ी में बलात्कार मामले के दोषी कुलदीप सिंह सेंगर को दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा जमानत दिए जाने पर कांग्रेस नेता मुमताज पटेल ने कहा, “यह एक बहुत बड़ा झटका है, जिस तरह से उच्च न्यायालय ने तकनीकी आधार पर सेंगर को छूट दी है।”

एक तरफ जहां भाजपा के नेता इस मामले पर बात करने से भी कतरा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें कर तरह से मदद करने का आश्वासन दिया है। दरअसल उन्नाव रेप पीड़िता ने बीते बुधवार की देर शाम को राहुल गांधी से मुलाकात की. इस दौरान पीड़िता ने तीन प्रमुख मांग रखी. पीड़िता ने मांग की है कि सुप्रीम कोर्ट में सेंगर के खिलाफ मुकदमा लड़ने के लिए एक शीर्ष वकील उपलब्ध कराया जाए.

राहुल गांधी ने इस पर सहमति जताई और मदद का आश्वासन दिया. इसके अलावा पीड़िता ने अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर गंभीर आशंका जताते हुए किसी कांग्रेस-शासित राज्य में स्थानांतरण कराने का अनुरोध किया. राहुल गांधी ने इसमें भी मदद करने का भरोसा दिलाया. पीड़िता के पति ने बेहतर नौकरी दिलाने का अनुरोध किया. राहुल गांधी ने इस पर विचार करने का आश्वासन दिया. इस मुलाकात में सोनिया गांधी जी भी मौजूद थीं. दोनों नेताओं ने उन्नाव पीड़िता और उसके परिवार को आश्वस्त किया कि न्याय और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वे अपनी पूरी क्षमता से हर संभव प्रयास करेंगे.

वहीं खबर है कि कुलदीप सिंह सेंगर को मिली जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया है। दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा जमानत दिए जाने के फैसले को चुनौती देते हुए एक वकील ने शीर्ष अदालत में याचिका दाखिल की है। जमानत के फैसले के बाद रेप पीड़िता ने भी नाराजगी जाहिर करते हुए सुप्रीम कोर्ट में अपील करने की बात कही थी। सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक यह याचिका ऐसे वकील ने दायर की है जो इस मामले में प्रत्यक्ष रूप से पक्षकार नहीं है।

सामने आई खबर के मुताबिक, वकील ने दिल्ली हाईकोर्ट के उस आदेश को चुनौती दी है, जिसमें कुलदीप सेंगर को उन्नाव रेप केस में जमानत दी गई थी। गौरलतब है कि इस मामले को लेकर सियासी गलियारों में जमकर बवाल मचा हुआ है।

Related Articles

Back to top button