बिहार: मालगाड़ी के आठ डिब्बे पटरी से उतरे, कई ट्रेनें प्रभावित

जमुई जिले में हुए एक मालगाड़ी के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसके कारण हावड़ा-पटना-दिल्ली रेल मार्ग की सेवाएं रुक गई हैं.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: जमुई जिले में हुए एक मालगाड़ी के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसके कारण हावड़ा-पटना-दिल्ली रेल मार्ग की सेवाएं रुक गई हैं. वहीं मार्ग अवरुद्ध होने से ट्रेनों के समय में बदलाव हुआ.

बिहार के जमुई जिले में 28 दिसंबर 2025 को एक मालगाड़ी के आठ डिब्बे पटरी से उतर जाने के कारण हावड़ा-पटना-दिल्ली रेल मार्ग की सारी रेल सेवाएं बाधित हो गई हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी की इस हादसे में किसी के भी हताहत होने की अब तक कोई सूचना नहीं मिली है. वहीं पूर्व रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. जिसमें दुर्घटना की सारी जानकारियां मिल जाएंगी.

दुर्घटना के कारण 24 ट्रेन का परिचालन हुआ प्रभावित

अधिकारियों के अनुसार, दुर्घटना शनिवार को रात के करीब 11 बजकर 25 मिनट पर पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल अंतर्गत लाहाबन और सिमुलतला रेलवे स्टेशन के बीच में हुई है. जिसके कारण करीब 24 ट्रेन का परिचालन प्रभावित हुआ है, जिससे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना भी करना पड़ रहा है. अधिकारी ने यह बताया है कि आसनसोल, मधुपुर और झाझा रेलवे स्टेशनों से दुर्घटना राहत ट्रेन घटनास्थल पर भेजी गई हैं. वहीं उन्होंने यह भी बताया की पटरियों से क्षतिग्रस्त डिब्बों को हटाने और रेल यातायात को बहाल करने के लिए कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है.

मार्ग अवरुद्ध होने से ट्रेनों के समय में हुआ बदलाव

पूर्व रेलवे के अधिकारी का कहना है कि मालगाड़ी के डिब्बों के पटरी से उतरने से कई मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं. जिसके कारण कई एक्सप्रेस और अन्य यात्री ट्रेनों को रद्द किया गया है, जबकि कुछ ट्रेनों के समय में बदलाव भी किया गया है. वहीं कई ट्रेनों को वैकल्पिक मार्गों से भी निकाला जा रहा है. जिसके बाद उन्होंने बताया कि 12369 हावड़ा–देहरादून कुंभ एक्सप्रेस, 13105 सियालदह–बलिया एक्सप्रेस, 13030 मोकामा–हावड़ा एक्सप्रेस और कई मेमू (मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट) ट्रेन रद्द कर दी गई हैं.

Related Articles

Back to top button