Vidya Balan ने शादी के 13 साल बाद भी नहीं की फैमिली प्लानिंग, Siddharth को नहीं देंगी बच्चे का सुख?
बॉलीवुड इंडस्ट्री की दमदार ऐक्ट्रेसेस का जब भी जिक्र होता है, तो उसमें विद्या बालन का नाम जरूर आता है। आख़िर, उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से ख़ुद को एक आम शख्स से सुपरस्टार जो बनाया है।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: बॉलीवुड इंडस्ट्री की दमदार ऐक्ट्रेसेस का जब भी जिक्र होता है, तो उसमें विद्या बालन का नाम जरूर आता है। आख़िर, उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से ख़ुद को एक आम शख्स से सुपरस्टार जो बनाया है।
वो आज के समय में ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो अकेले दम पर फ़िल्म को हिट कराने का जज़्बा रखती हैं। तो, करियर में खूब नाम और सक्सेस कमाने वालीं विद्या की निजी ज़िंदगी भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी रहती है। आख़िर, विद्या का घर बसे तो बरसों बीत गए हैं..लेकिन, आज तक उनके घर में बच्चे की किलकारी नहीं गूंज पाई है। 50 की उम्र के पास पहुंच चुकीं विद्या ने अब तक फ़ैमिली प्लानिंग के बारे में कुछ नहीं सोचा है।
इंडस्ट्री के जाने-माने फ़िल्म मेकर सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ शादी कर विद्या ने मैरिड लाइफ की शुरुआत की थी। साल 2012 में ये जोड़ी एक-दूसरे के साथ शादी के पवित्र बंधन में बंधी थी। विद्या की ये पहली शादी थी तो सिद्धार्थ तीसरी बार शादी कर रहे थे। जी हां, विद्या सिद्धार्थ की तीसरी बीवी बनी थीं। सिद्धार्थ-विद्या की शादी मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित ग्रीन गिफ्ट नाम के बंगले में हुई थी। शादी का कार्यक्रम बेहद निजी था, जिसमें सिर्फ दोनों के परिवार ही शामिल हुए थे। शादी की रस्में पंजाबी और तमिल रीति-रिवाजों के साथ हुईं थी।
गुजरे साल में ही इस जोड़ी ने अपनी शादी की 13वीं सालगिरह मनाई थी। तो, अब तक इस जोड़ी ने दो से तीन होने का मन नहीं बनाया है। एक दशक की शादी पूरी होने के बाद भी विद्या और सिद्धार्थ ने पैरेंट्स बनने का फैसला नहीं लिया है। हां, वो बात अलग है कि, अब तक कई बार विद्या के प्रेगनेंसी रूमर्स उड़ चुके हैं। अक्सर मीडिया बाजार में ये खबरें आती रहती हैं कि, विद्या प्रेग्नेंट हैं। हालांकि, हर बार ये सिर्फ महज अफवाहें ही साबित होती हैं। वहीं, इस मामले पर विद्या का कहना है कि, ”अब मदरहुड उन्हें नहीं बुलाता है।” विद्या का कहना है कि, ”लोग मान लेते हैं कि शादी और बच्चा, जिंदगी के हर मसले के जादुई इरेजर हैं। लेकिन, असलियत ये है कि हर इंसान की प्रायोरिटी अलग होती हैं और औरत का जीवन‑लक्ष्य केवल मदरहुड नहीं होता है।”
तो, अपने एक थ्रोबैक इंटरव्यू में विद्या ये भी कह चुकी हैं कि, शादी के बाद हर कोई यही पूछने लगता है कि अब बच्चा कब होगा? विद्या ने मजाक में कहा कि-”एक समय तो ऐसा था जब वो लोगों की नजरों में हर महीने प्रेग्नेंट हो जाती थी। उनकी कोई भी फोटो सामने आती तो लोग पूछते, ‘ये बेबी बंप है?’ जिसपर वो कहती थी नहीं, मेरा पेट है।” अब उनके इस बयान से साफ़ होता है कि, अब उनका मां बनने का कोई इरादा नहीं है। हालांकि, फैंस आज भी उनके मुंह से गुड न्यूज सुनने के लिए बेकरार हैं।
गौरतलब है कि, विद्या बालन का जन्म 1 जनवरी 1979 को पलक्कड़, केरल में हुआ, लेकिन पली-बढ़ी वो मुंबई में। वो एक तमिल ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखती हैं। बचपन से ही विद्या को फिल्मों का बहुत शौक था, खासकर शबाना आज़मी और माधुरी दीक्षित से वो बेहद प्रभावित थीं। उन्होंने अपनी पढ़ाई सेंट ज़ेवियर्स कॉलेज, मुंबई से की और (Sociology) में ग्रेजुएशन किया। पढ़ाई के साथ-साथ उनका सपना था — एक्ट्रेस बनना, लेकिन ये रास्ता इतना भी आसान नहीं था। बहुत कम लोग जानते हैं कि विद्या बालन ने अपने करियर की शुरुआत टीवी और एड फिल्मों से करने की कोशिश की थी। उन्होंने एक टीवी शो भी साइन किया, लेकिन वह शो कभी रिलीज़ ही नहीं हुआ।
इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों के लिए ऑडिशन दिए, लेकिन हर बार एक ही बात सुनने को मिली— “आप बॉलीवुड हीरोइन जैसी नहीं लगतीं”, “आप मोटी हैं” और “आप फिट नहीं बैठतीं”। इस तरह, लगभग 4–5 साल तक लगातार रिजेक्शन उन्होंने झेला। हालांकि, इसके बाद भी विद्या ने हार नहीं मानी। फिर, साल 2003 में विद्या बालन को बंगाली फिल्म “भालो थेको” में काम करने का मौका मिला। यही फिल्म उनके लिए टर्निंग पॉइंट बनी। इसके बाद 2005 में आई फिल्म “परिणीता”। और, यहीं से बॉलीवुड में उनकी पहचान बनना शुरू हुई। इस फिल्म के लिए उन्हें ‘फिल्मफेयर बेस्ट फीमेल डेब्यू अवार्ड’ मिला। ‘परिणीता’ के बाद विद्या बालन ने एक से बढ़कर एक दमदार फिल्में दीं। जिनमें, ‘लगे रहो मुन्ना भाई’, ‘पा’, ‘इश्किया’ शामिल रहीं।
लेकिन फिर, फिल्म ‘हे बेबी’ की रिलीज के बाद उन्हें वजन और पहनावे को लेकर बहुत ट्रोल किया गया था। उस दौरान उनकी फिल्में भी पिट रही थीं। इस सबने विद्या को बहुत परेशान कर दिया था। उन्हें लगने लगा था कि ज्यादा वजन ही उनके फ्लॉप होने का कारण है। उन्हें खुद की बाॅडी से नफरत होने लगी। इंडस्ट्री छोड़ने तक के ख्याल आने लगे, लेकिन 2011 और 2012 की दो फिल्मों ने इंडस्ट्री में सनसनी पैदा की और उन्हें रुकने पर मजबूर कर दिया। वो फिल्में थीं- ‘द डर्टी पिक्चर’ और ‘कहानी’।
तो, ‘द डर्टी पिक्चर’ के लिए डायरेक्टर मिलन लुथरिया ने पहले कंगना और बिपाशा बसु को अप्रोच किया था, लेकिन फिल्म की कहानी सुन दोनों ने मना कर दिया था। फिर जब विद्या को यह फिल्म ऑफर हुई तो वो कहानी सुन कर हैरान और असहज हो गईं। उन्होंने डायरेक्टर से पूछा कि ऐसे किरदार के लिए उन्हें क्यों चुना गया? वो रियल लाइफ में स्लीवलेस टाॅप तक नहीं पहनती थीं, वहीं इस फिल्म में स्किन रिवीलिंग शॉट्स ज्यादा थे। फिर भी डायरेक्टर उन्हें कास्ट करने की जिद पर अड़े रहे। जब, विद्या ने यह बात घरवालों को बताई, तो सभी ने सपोर्ट किया। फिर उन्होंने इस फिल्म के लिए हामी भरी।
तो, “द डर्टी पिक्चर” ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया, बल्कि विद्या बालन को इसके लिए ‘नेशनल अवार्ड’ भी मिला। इस फिल्म ने साबित किया कि लुक्स से बढ़कर लोगों के लिए कंटेंट मायने रखता है। बॉलीवुड की दुनिया में विद्या बालन उन चुनिंदा एक्ट्रेसेस में से हैं जिन्होंने ‘फीमेल सेंट्रिक’ फिल्मों को मेनस्ट्रीम बनाया। ‘कहानी’, ‘नो वन किल्ड जेसिका’ ,’शेरनी’ और ‘जालसा’ ऐसी फ़िल्में रहीं। तो, विद्या 3 नेशनल अवाॅर्ड, 3 फिल्मफेयर अवार्ड और ‘पद्मश्री’ से भी सम्मानित हो चुकी हैं।
फिल्मों में काम करके विद्या ने ना सिर्फ नाम कमाया बल्कि, खूब पैसा और धन-दौलत भी बनाई। उनकी नेटवर्थ की बात करें तो, ये 200 करोड़ रुपये से ज्यादा मानी जाती है। खबरों के मुताबिक, विद्या एक फिल्म के लिए 2-3 करोड़ रुपये लेती हैं, जबकि ब्रांड पार्टनरशिप से उन्हें लगभग 1 करोड़ रुपये मिलते हैं।
विद्या अपने पति और प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ मुंबई के जुहू में समंदर के सामने स्थित एक आलीशान घर में रहती हैं। घर की कीमत 8-10 करोड़ रुपये है। इस घर के अलावा कपल के पास एक और आलीशान संपत्ति भी है, जो 14 करोड़ रुपये की है।
दूसरी तरफ, उनके पति सिद्धार्थ रॉय कपूर की बात करें तो, उनका जन्म 2 अगस्त, 1974 को हुआ था। उनके पिता पंजाबी और मां पूर्व मिस इंडिया हैं। मां बॉलीवुड में कोरियोग्राफर रह चुकी हैं, जबकि दोनों छोटे भाई आदित्य रॉय कपूर और कुणाल रॉय कपूर बॉलीवुड एक्टर्स हैं। सिद्धार्थ डिज्नी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। तो, विद्या से शादी करने से पहले उनका दो बार तलाक हो चुका था। विद्या सिद्धार्थ की तीसरी पत्नी हैं। सिद्धार्थ की पहली शादी उनकी बचपन की दोस्त आरती बजाज के साथ हुई, जो ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाई। इसके बाद उन्होंने टीवी प्रोड्यूसर कविता के साथ शादी की, पर वो भी ज्यादा समय तक नहीं चली। और, उनका अलगाव हो गया।
विद्या और सिद्धार्थ की मुलाकात के बारे में बात करें तो, दोनों की मुलाकात फिल्मफेयर अवाॅर्ड के बैकस्टेज हुई थी। फिर दोनों को करण जौहर ने मिलवाया था। करण का मानना था कि विद्या और सिद्धार्थ के बीच अच्छी बॉन्डिंग हो सकती है। इन चंद दिनों की मुलाकात के बाद दोनों अक्सर मिलने लगे थे, मगर वो पब्लिक प्लेस में आने से बचते थे। वक्त के साथ दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे और रिश्ते में आए। इसी बीच उनकी डेटिंग की खबरें भी शुरू हो गईं। पहले तो दोनों ने इस बात का सिरे से इनकार कर दिया, लेकिन इसी बीच गोवा बीच पर साथ की तस्वीर ने डेटिंग की खबर पर मुहर लगा दी।डेटिंग की खबरों के बीच सिद्धार्थ ने विद्या को 2012 में शादी के लिए प्रपोज किया था। और फिर उन्होंने शादी कर ली।



