TV एक्टर ने खुद दी अपनी जान, सुसाइड कर जिंदगी की खत्म। जवानी में ही छोड़ गया दुनिया।
एंटरटेनमेंट की दुनिया देखने में बेहद ही खूबसूरत होती है। आख़िर इसकी चमक धमक ही जो कुछ ऐसी है। इसे देखकर कोई भी इंसान यहाँ जीने के सपने देख सकता है।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: एंटरटेनमेंट की दुनिया देखने में बेहद ही खूबसूरत होती है। आख़िर इसकी चमक धमक ही जो कुछ ऐसी है। इसे देखकर कोई भी इंसान यहाँ जीने के सपने देख सकता है। लेकिन जरा सोचिये कि यहाँ काम करने वाला एक सितारा ही इससे मायूस होकर अपनी ज़िंदगी को ख़त्म कर दे..तब क्या हो?
तो, ठीक ऐसा ही कदम उस एक्टर ने उठाया, जो छोटे पर्दे के मशहूर सीरियल “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” में काम कर चुका था। इस शो से वो घर-घर में जाना जाने लगा। लेकिन, फिर जवानी में ही इस एक्टर ने ज़िंदगी से निराश होकर अपनी जान अपने ही हाथों दे दी।
4pmbollywood की इस रिपोर्ट में हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं..वो कोई और नहीं, बल्कि सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एक्टर ललित मनचंदा हैं। जिन्होंने सुसाइड कर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर दिया। ये घटना है, बीते साल अप्रैल 2025 की। जब, 21 अप्रैल के दिन ये खबर आई कि ललित मनचंदा इस दुनिया में नहीं रहे। महज़ 36 साल की उम्र में वो दुनिया छोड़कर चले गए थे।
दरअसल, दिवंगत एक्टर की डेड बॉडी उनके मेरठ वाले घर में फांसी के फंदे से लटकी मिली थी। हुआ यूं कि, उस रात ललित अपने कमरे में अकेले सोए थे। फिर अगली सुबह जब परिजन उन्हें चाय के लिए बुलाने पहुंचे, तो उनका शव पंखे से लटका मिला। हालांकि इस दौरान उनके पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ था।
तब, ललित मनचंदा की मौत को लेकर शुरुआती जांच में खुलासा हुआ था कि एक्टर मेंटली तौर पर स्ट्रेस में थे। एक बड़े मीडिया हाउस की उस समय की रिपोर्ट के मुताबिक, ललित मुंबई में पैसों की तंगी से जूझ रहे थे। ऐसे में, वो लगभग छह महीने पहले ही अपने परिवार के साथ मेरठ वापस आये थे। वह पत्नी तरु मनचंदा, 18 साल के बेटे उज्जवल और बेटी श्रेया के साथ मेरठ में ही रह रहे थे। ललित मनचंदा के निधन से टीवी इंडस्ट्री और उनके फैंस को गहरा सदमा पहुंचा था।
वहीं, जहां पुलिस ने इस मामले को सिर्फ सुसाइड बताया था। तो, AICWA (The All Indian Cine Workers Association) ने एक्टर की मौत की जाँच करने के लिए अपील की थी। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिखकर ललित मनचंदा की मौत से जुड़ी परिस्थितियों की हाई लेवल जांच करवाने का अनुरोध किया था। असोसिएशन ने फिल्म इंडस्ट्री में इसी पैटर्न में होने वाली मौतों पर चिंता भी जाहिर की थी, जहां पुलिस अकसर जांच पूरी किए बिना, आत्महत्या के कारणों के रूप में आर्थिक तनाव या काम की कमी का हवाला देती है असोसिएशन ने सीएम योगी से अनुरोध किया था कि ललित मनचंदा की मौत के मामले को एक और सामान्य आत्महत्या नहीं माना जाना चाहिए।
बहरहाल, बात ललित मनचंदा की करें तो, वो टीवी की दुनिया का एक जाना माना नाम रहे। ललित ने कई बॉलीवुड फिल्मों और टीवी शो में सपोर्टिंग रोल में काम किया था। उन्होंने लंबे समय से चल रही कॉमेडी सीरीज ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में किरदार निभाया था। साथ ही, उन्हें डीडी नेशनल चैनल के सेवनचल की प्रेमकथा में एक पिता की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता था। उन्होंने ‘इंडियाज मोस्ट वांटेड’, ‘क्राइम पेट्रोल’ और ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ जैसे टीवी शो में भी अहम किरदार निभाए थे। वहीं, सुसाइड से पहले वो एक वेब सीरीज पर भी काम कर रहे थे। तो, उनका जाना पूरी टीवी इंडस्ट्री के लिए बड़ा झटका था।



