न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 टीम में अय्यर की वापसी

- वाशिंगटन सुंदर की जगह रवि बिश्नोई को मिली जगह
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। श्रेयस अय्यर की टी20 टीम में वापसी हो गई है। बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जल्द शुरू होने वाली पांच टी20 मैचों की सीरीज के लिए उन्हें टीम में शामिल किया। उन्हें तिलक वर्मा की जगह शुरुआती तीन मुकाबलों के लिए भारतीय टीम में जगह मिली है। इसके अलावा बोर्ड ने बताया कि वाशिंगटन सुंदर टी20 टीम से भी बाहर हो गए हैं। उनकी जगह रवि बिश्नोई को शामिल किया गया है। हाल ही में बीसीसीआई ने स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा के स्वास्थ्य को लेकर जानकारी दी थी और बताया था कि उनकी राजकोट में सर्जरी हुई, जिसके बाद वह तीन टी20 मैचों के लिए टीम से बाहर हो गए।
अय्यर ने भारत के लिए पिछला टी20 मुकाबला 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। उसके बाद से वह टी20 टीम का हिस्सा नहीं थे। फिलहाल वह न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी वनडे सीरीज में धमाल मचा रहे हैं। भारतीय ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली आगामी टी20 सीरीज से बाहर कर दिया गया है। दरअसल, 11 जनवरी को वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मुकाबले के दौरान गेंदबाजी करते समय सुंदर को निचली पसलियों के पास अचानक दर्द महसूस हुआ था। जांच में उनके साइड स्ट्रेन की पुष्टि हुई है। चोट को देखते हुए उन्हें कुछ दिनों के आराम की सलाह दी गई है। टी20 विश्व कप 2026 की शुरुआत सात फरवरी से होगी। इससे पहले भारत पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगा, जिसकी शुरुआत 21 जनवरी से होगी। पहला मुकाबला नागपुर में खेला जाएगा।
दूसरा मैच 23 जनवरी को रायपुर, तीसरा मैच 25 जनवरी को गुवाहाटी, चौथा मैच 28 जनवरी को विशाखापत्तनम और पांचवां मैच 31 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा।
डब्ल्यूपीएल: आरसीबी ने गुजरात को 32 रन से हराया
नवी मुंबई। आरसीबी ने गुजरात जाएंट्स को 32 रन से हरा दिया। महिला प्रीमियर लीग का नौवां मुकाबला नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में आरसीबी और गुजरात के बीच खेला गया। इस मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राधा यादव की अर्धशतकीय पारी की मदद से 20 ओवर में सात विकेट पर 182 रन बनाए। जवाब में गुजरात की टीम 18.5 ओवर में 150 रन ही बना सकी और सिमट गई। लगातार तीन जीत के साथ आरसीबी अंक तालिका में शीर्ष पर बरकार है। वहीं, गुजरात तीसरे पायदान पर है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की शुरुआत बेहद आक्रामक रही। ग्रेस हैरिस ने पहले ही ओवर में रेणुका सिंह पर चार चौके जड़ते हुए 23 रन बटोर लिए। एक समय आरसीबी का स्कोर 6 ओवर में 43/4 हो चुका था, लेकिन इसके बाद राधा यादव और ऋ चा घोष ने पारी को संभाल लिया। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 105 रनों की अहम साझेदारी की। राधा यादव ने 47 गेंदों पर 66 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं ऋ चा घोष ने 28 गेंदों पर 44 रन बनाकर तेजी बनाए रखी।



