Bollywood एक्ट्रेस को हुआ स्टेज 4 कैंसर, सास ने पहले दिन ही घर से निकाल दिया था। धर्म से मचा बवाल!

बॉलीवुड की दुनिया में काम करने वाले सितारों की असल ज़िंदगी आम लोगों से एकदम अलग होती है। आख़िर, जो ग्लैमर और चका चौंध हमें बाहर से देखने को मिलती है..तो, इसके पीछे की कहानी एकदम अलग होती है।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: बॉलीवुड की दुनिया में काम करने वाले सितारों की असल ज़िंदगी आम लोगों से एकदम अलग होती है। आख़िर, जो ग्लैमर और चका चौंध हमें बाहर से देखने को मिलती है..तो, इसके पीछे की कहानी एकदम अलग होती है।

ठीक कुछ ऐसी ही अलग कहानी उस मशहूर एक्ट्रेस की भी है..जिसे स्टेज 4 कैंसर ने अपनी चपेट में ले लिया। जानलेवा बीमारी का जहां ये हसीना शिकार हो गई..तो, इस अदाकारा को असल दर्द तब मिला..जब, इनकी सास ने उन्हें घर से ही बाहर निकाल दिया। अब, हमारी ये बातें सुनकर आप भी यही सोच रहे हैं ना कि हम किस हसीना की बात हमारी इस रिपोर्ट में कर रहे हैं..तो, ये वहीं हैं, जिनका आज जन्मदिन है।

हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस नफ़ीसा अली की..जो आज अपना 69वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। तो, नफ़ीसा इस समय मुश्किल दौर से जूझ रही हैं। आख़िर, उन्हें कुछ वक्त पहले ही ये बुरी खबर जो मिली है कि उन्हें स्टेज 4 का कैंसर हो गया है। कैंसर के इलाज में हो रही कीमोथेरेपी की वजह से उनके सारे बाल भी झड़ गए हैं। जिसका सबूत ख़ुद उन्होंने ही अपने फैन्स को कुछ दिनों पहले दिखाया था। एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम से अपने बॉल्ड लुक की तस्वीरें शेयर की थीं।

वहीं, एक्ट्रेस इस मुश्किल समय का सामना भी हिम्मत से कर रही हैं। वो लगातार अपने ट्रीटमेंट और इससे हो रहे बदलावों पर पॉजिटिविटी के साथ पोस्ट शेयर करती रहती हैं। नफ़ीसा अली को पहले नवंबर, 2018 में स्टेज 3 पेरिटोनियल और ओवेरियन कैंसर का पता चला था। 2019 में वह उससे ठीक भी हो गई थीं लेकिन बाद में फिर उन्हें बताया गया कि दोबारा वह उससे जूझ रही हैं। इसलिए उन्होंने कीमोथेरेपी शुरू की क्योंकि इस लेवल पर सर्जरी करवाना सही नहीं। उन्होंने एक पोस्ट के जरिए बताया था कि PET स्कैन कराने के बाद उन्होंने कीमो का सहारा लिया था।

नफीसा अली ने 18 सितंबर 2025 को पोस्ट शेयर की, जिसके साथ उन्होंने लिखा था-‘आज से मेरी जिंदगी का नया चैप्टर शुरू, मैंने बीते दिन PET स्कैन करवाया था, तो अब कीमोथैरेपी में वापस लौट रही हूं क्योंकि अब सर्जरी मुमकिन नहीं है। मुझ पर यकीन करिए, मुझे जिंदगी से प्यार है।’ इस दर्द के अलावा वो अपनी निजी ज़िन्दगी में भी काफ़ी कुछ सह चुकी हैं। दरअसल, जब एक्ट्रेस की शादी हुई तो खूब बवाल मचा था। उनकी सास ने पहले ही दिन ससुराल से उन्हें बाहर कर दिया था। वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि वह मुस्लिम थी और उन्होंने परिवार से बगावत करके सिख शख्स से शादी की थी।

नफ़ीसा ने प्लेयर और कर्नल रविंदर सिंह सोढ़ी से शादी की थी। वह सिख थे और ‘अर्जुन अवॉर्ड’ से सम्मानित भी किए जा चुके हैं। तो जब, रविंदर शादी के बाद नफीसा को घर लाए, तो उनकी मां बुरी तरह भड़क गईं। ऐसा बताया जाता है कि नफीसा अली को पहले ही दिन उनके ससुराल से बाहर निकाल दिया गया था। उनकी सास ने उनके मुंह पर ही दरवाजा बंद कर दिया। इसके बाद नफीसा को पति के दोस्तों के घर जाकर रहना पड़ा था।

नफीसा मुस्लिम परिवार से थीं और रविंदर सिख थे। दोनों की उम्र में भी साल का अंतर था। इसी वजह से, उनका परिवार इस शादी के खिलाफ था। लेकिन नफीसा और रविंदर सिंह सोढ़ी एक-दूसरे से प्यार करते थे, तो धर्म की दीवार तोड़कर दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली। पर तब उन्हें भी क्या पता था कि परिवार उनके साथ ऐसा सलूक करेगा। हालांकि, धीरे-धीरे सबकुछ नॉर्मल हो गया और नफीसा को ससुरालवालों ने कबूल कर लिया।

बताया जाता है कि नफीसा और रविंदर सिंह सोढ़ी की सभी रीति-रिवाजों से दोबारा शादी करवाई गई। इसके बाद नफीसा दो बेटियों और एक बेटे की मां बनीं। बात नफ़ीसा के करियर की करें तो, 69 साल की एक्ट्रेस लंबे समय तक फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा रही हैं। उन्होंने 1979 की फिल्म ‘जुनून’ से डेब्यू किया था। पहली ही फ़िल्म में उन्हें अपनी खूबसूरती और अदाकारी के लिए खूब पसंद किया गया।

नफीसा अली अपने समय में सबसे खूबसूरत हीरोइनों में से एक मानी जाती थीं। उनके फैंस उन्हें ‘अप्सरा’ कहकर बुलाया करते थे। नफीसा की नीली आंखें, गोरा रंग और लंबी हाइट उनकी सुंदरता को साफ-साफ बयां करता था। तब, नफीसा को मंदाकिनी से भी ज्यादा सुंदर कहा जाता था।

वहीं, उन्होंने फिल्म “मेजर साब” में अमिताभ बच्चन की पत्नी का किरदार निभाया था। इसके अलावा “वो लाइफ इन ए मेट्रो”, “यमला पगला दीवाना”, ‘बेवफा जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। वह आखिरी बार 2022 की फिल्म ‘ऊंचाई’ में दिखाई दीं। चार साल से वह फिल्मों से दूर हैं। हालांकि, वह इंस्टाग्राम अकाउंट पर काफी एक्टिव रहती हैं। वहीं, नफ़ीसा मिस इंडिया रही और कई ब्यूटी पेजेंट्स में इंडिया को रीप्रेजेंट भी किया। साथ ही तीन साल तक लगातार नेशनल लेवल की स्वीमिंग चैंपियन भी रही।

Related Articles

Back to top button