AIMIM अध्यक्ष इम्तियाज जलील का बड़ा बयान, बोले- BJP के लोग गुंडे

महाराष्ट्र के ठाणे में BJP नेता किरीट सोमैया के बयान पर राज्य AIMIM अध्यक्ष इम्तियाज जलील ने कहा कि मैं सहर के बयान का समर्थन करता हूं. आने वाले समय में हम पूरे राज्य को हरा-भरा कर देंगे. मैं किरीट सोमैया को चुनौती देता हूं.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: महाराष्ट्र के ठाणे में AIMIM पार्षद सहर शेख के ‘मुम्ब्रा को हरा-भरा करेंगे’ बयान पर BJP और AIMIM में राजनीतिक घमासान छिड़ गया है. BJP नेता किरीट सोमैया ने इसे AIMIM की चाल बताया, जबकि AIMIM अध्यक्ष इम्तियाज जलील ने सहर का समर्थन करते हुए कहा कि ‘हरा-भरा’ विकास का प्रतीक है.

महाराष्ट्र के ठाणे में BJP नेता किरीट सोमैया के बयान पर राज्य AIMIM अध्यक्ष इम्तियाज जलील ने कहा कि मैं सहर के बयान का समर्थन करता हूं. आने वाले समय में हम पूरे राज्य को हरा-भरा कर देंगे. मैं किरीट सोमैया को चुनौती देता हूं. अगर BJP सत्ता में है, तो वे कुछ भी करना चाहेंगे. सहर शेख पर दबाव डाला जा रहा है. हम मुम्ब्रा के विकास के बारे में बात करेंगे.

उन्होंने कहा कि सहर ने जो बयान दिया है, वह पार्टी का बयान है. हमने सहर से कहा कि हम किसी भी तरह से माफी नहीं मांगेंगे. उसने जो कहा उसका मतलब है कि सब कुछ हरा है. क्या हरा कोई आतंकवादी शब्द है? BJP के लोग गुंडे और गैंगस्टर हैं. सहर के खिलाफ ऐसा कहा जा रहा है जैसे कोई आतंकवादी आ गया हो.

Related Articles

Back to top button