Esha Deol ने Sunny Deol की फ़िल्म देखने के बाद कह दी ये बड़ी बात, सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट।
बॉलीवुड एक्टर सनी देओल इन दिनों जबरदस्त चर्चा का हिस्सा बने हुए हैं। आख़िर, उनकी फ़िल्म ‘बॉर्डर 2’ सिनेमाघरों में जब से आई है..

4पीएम न्यूज नेटवर्क: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल इन दिनों जबरदस्त चर्चा का हिस्सा बने हुए हैं। आख़िर, उनकी फ़िल्म ‘बॉर्डर 2’ सिनेमाघरों में जब से आई है..तभी से गर्दा जो उड़ा रही है। फ़िल्म ने चार दिनों के अंदर ही..करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। रिपब्लिक डे पर तो इसने और ज़्यादा कमाई की।
फैन्स और ऑडियंस तो सनी स्टारर देशभक्ति भरी फ़िल्म को देखने के लिए लगातार थिएटर्स में पहुंच ही रहे हैं। वहीं, हाल ही में, एक्टर की सौतेली बहना ईशा देओल और अहाना देओल भी भाई की पिक्चर देखने गई थीं। ख़ुद सनी अपनी बहनों के साथ इस मौके पर नजर आए। इस दौरान, सनी ने दोनों बहनों के कंधे पर हाथ रखकर पोज़ दिया। पापा धर्मेंद्र के निधन के बाद ये पहला मौका था जब सभी यूं पब्लिकली साथ नजर आए।
इस मौके का वीडियो जब इंटरनेट पर सामने आया..तो, फैन्स की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा। आख़िर, धर्मेंद्र जी के जाने के बाद उनके दोनों परिवारों के बीच अनबन की अफ़वाहें जो फ़ैल गईं थीं। ऐसे में, सनी का ईशा और अहाना के साथ दिखना लोगों के दिल को खुश कर गया और इस बात की राहत भी दे गया कि इन सबके बीच कोई दूरी नहीं आई है।
तो अब, भाई की फ़िल्म देखने के बाद ईशा देओल ने उनके लिए एक खास मैसेज भी सोशल मीडिया पर लिखा है। ईशा देओल ने सनी देओल और अहाना के साथ ‘बॉर्डर 2’ देखने के बाद उन्हें बधाई दी।
हेमा मालिनी की बड़ी बेटी ने ‘बॉर्डर 2’ का रिव्यू किया और भाई सनी देओल के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा आप बेस्ट हैं। गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। यह जानकर बहुत खुशी हुई कि हमारे पापा को प्रतिष्ठित पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है और बॉर्डर 2 अपने परिवार और दोस्तों के साथ जरूर देखिए। हमने कल रात फिल्म देखी। सनी देओल आप बेस्ट हैं।
तो, ईशा ने अपने भाई सनी के अलावा अहान शेट्टी, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ के अलावा निधि दत्ता को भी बधाई देते हुए उनके काम को शानदार कहा। वहीं, उनके इस पोस्ट पर भाई बॉबी देओल ने भी रिएक्ट किया है और ढेर सारी हार्ट इमोजी शेयर की है।
इसकी झलक फैन्स ने देखी तो, उन्होंने भाई-बहन की इस बॉन्डिंग पर खूब सारा प्यार भी बरसा दिया। कुछ लोगों ने तो ये भी कह दिया कि ईशा का ऐसा करना सभी के मुंह पर ताला लगाने का काम कर गया है। खासकर उन लोगों के..जिन्होंने धरम जी के जाने के बाद इस तरह की बातें की थीं कि उनके दोनों परिवारों के बीच अनबन हो गई है। ईशा का भाई के लिए यूं प्यार जताना उनकी बाउंडिंग को साफ़ दिखा गया है।
जब से धर्मेंद्र जी इस दुनिया को छोड़कर गए हैं..तब से ही उनके दिनों परिवारों में अनबन और दूरियाँ आने की बातें सामने आ रही थीं। ऐसा इसलिए क्योंकि जब एक्टर के निधन के बाद उनके लिए प्रेयर मीट देओल परिवार की ओर से आयोजित की गई थी..तब उसमें ना हेमा और ना ही उनकी बेटियां पहुंची थीं। वहीं, हेमा के बंगले पर हुई शोक सभा में भी सनी-बॉबी और देओल फ़ैमिली में से कोई नहीं आया था। इसी के बाद से ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि, धरम जी के दुनिया से जाने के बाद उनके दोनों परिवार अलग-अलग हो गए हैं। उस समय तरह-तरह की बातें देओल परिवार और हेमा मालिनी के बारे में लिखीं और कही गईं।
ऐसे में, सनी-ईशा और अहाना को एक साथ देखने के बाद ये सब बातें अफवाहें साबित हो गईं। जो लोग अनबन और नफ़रत के दावे कर रहे थे..उनका मुंह इससे पूरी तरह बंद हो गया है।
वैसे आपको बता दें कि, ये पहली बार नहीं है जब धर्मेंद्र के बच्चों को यूं एक साथ देखा गया हो। इससे पहले, जब सनी देओल की फिल्म “गदर 2” ने बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़े थे..तब भी ऐसा ही रीयूनियन देखने को मिला था। उस समय, सनी और बॉबी के साथ ईशा-अहाना नजर आई थीं। देओल सिब्लिंग्स का ये महामिलन देखकर तब भी फैन्स बेहद खुश हो गए थे।
तो, ईशा देओल और उनकी मां हेमा मालिनी अपने कई पुराने इंटरव्यूज में धर्मेंद्र के पहले परिवार संग अपने रिश्ते को लेकर बात कर चुकी हैं।
दोनों परिवारों की अनबन की अफवाहों के बीच ही हेमा मालिनी का एक पुराना वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उनके साथ दोनों बेटियां ईशा और अहाना थीं और तीनों सनी देओल और बॉबी के बारे में बात करती नजर आ रही थीं।
आपको बता दें कि, ये वीडियो काफ़ी पुराना है। तब, हेमा मालिनी और ईशा देओल सिमी ग्रेवाल के शो में गई थीं। जहां ईशा ने कहा था बॉबी भैया भी आते हैं मगर हम ज्यादातर टाइम सनी भैया के साथ स्पेंड करते हैं।
थ्रोबैक इंटरव्यू में ईशा ने ये भी बताया था-सनी भैया हमेशा हमारे लिए गिफ्ट लेकर आते हैं। वो मेरे लिए बहुत ही अच्छे शूज लेकर आते हैं। मुझे खेलना बहुत पसंद है तो जब भी मैं सनी से मिलती हूं तो कहती हूं भैया मुझे शूज चाहिए। मेरे पास बहुत सारे शूज हैं और सभी सनी भैया ने दिए हुए हैं।
फिर, हेमा मालिनी कहती हैं बहुत ही प्यारे लड़के हैं। सनी अपने पिता की तरह हैं। उनका बिहेवियर, बात करने का तरीका, मैं उनमें बहुत सी चीजें धरम जी जैसी देखती हूं।
कुछ रिपोर्ट्स में भी अक्सर ऐसा बताया जाता है कि, सनी और बॉबी अपनी बहनों ईशा और अहाना से मिलने के लिए समय निकालते हैं। पूरी फैमिली गेट टूगेदर करती है। जिसमें सभी लोग साथ में खूब मस्ती करते हैं। हां बस वो इसे पब्लिक्ली शो नहीं करते हैं।
बात धर्मेंद्र की करें तो, दिवंगत एक्टर के दो परिवार थे। पहला परिवार उनका प्रकाश कौर के साथ था। जिनसे उनकी शादी महज़ 19 साल की उम्र में हो गई थी। इस शादी से उनके चार बच्चे- सनी-बॉबी, अजेता और विजेता। वहीं, उनकी दूसरी शादी, एक्ट्रेस हेमा मालिनी से हुई।
जिस वक्त, हेमा मालिनी से उन्हें प्यार हुआ, वो पहले से शादीशुदा और चार बच्चों के पिता बन चुके थे। सनी देओल तो उस समय 23 साल के हो गए थे। वहीं, बॉबी सिर्फ़ 11 साल के थे। ऐसे में, सनी-बॉबी पर पिता के इस दूसरे रिश्ते का गहरा असर पड़ा था। सालों तक दोनों परिवारों के बीच गिले-शिकवे बने रहे।
हेमा मालिनी से उनकी शादी 1980 में हुई। जिससे उनकी दो बेटियां- ईशा और अहाना देओल हुईं। हैरानी की बात ये भी रही कि धर्मेंद्र के जीते जी हेमा मालिनी कभी उनके घर नहीं गईं। तो, धरम जी के जाने के बाद अब उनके दोनों परिवार टूटकर बिखर गए हैं। सभी बेहद इमोशनल हैं। और, इस दर्द से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे हैं।
दूसरी तरफ़, दिवंगत सुपरस्टार धर्मेंद्र को हाल ही में मरणोपरांत ‘पद्म विभूषण’ सम्मान देने का ऐलान किया गया है। केंद्र सरकार द्वारा 25 जनवरी को पद्म पुरस्कार 2026 के विजेताओं की सूची जारी की गई थी। इन विजेताओं में 5 को पद्म विभूषण, 13 को पद्म भूषण और 113 को पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। देश की कुल 131 हस्तियों का नाम इस साल पद्म सम्मान की सूची में शामिल है, जिनमें कई फिल्मी हस्तियों के नाम भी शुमार हैं।
जिनमें दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र को इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में उनके अतुल्य योगदान के लिए ‘पद्म विभूषण’ से सम्मानित किया जाएगा। जैसे ही, इस बात की घोषणा हुई..तो, दिवंगत एक्टर की दूसरी बीवी और एक्ट्रेस-सांसद हेमा मालिनी ने भी अपनी ख़ुशी जाहिर की।



