तिलक न्यूजीलैंड के खिलाफ शेष दो टी20 से भी बाहर

- विश्वकप से पहले होंगे फिट श्रेयस अय्यर टीम में बने रहेंगे
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। भारतीय टीम के बल्लेबाज तिलक वर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के शेष दो मैचों से भी बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई ने यह जानकारी दी है। तिलक चोट से पूरी तरह नहीं उबर सके हैं इस कारण वह न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। बीसीसीआई ने बताया कि तिलक की जगह श्रेयस अय्यर टीम में बने रहेंगे। बीसीसीआई ने तिलक वर्मा की सेहत पर अपडेट देते हुए कहा है कि उन्होंने शारीरिक ट्रेनिंग शुरू कर दी है और वह बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब कर रहे हैं।
हालांकि, उन्हें पूरी तरह से मैच फिटनेस हासिल करने के लिए अतिरिक्त समय की आवश्यकता होगी और वह न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतिम दो टी20 मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। बीसीसीआई ने बताया कि जैसे ही तिलक पूरी तरह मैच फिटनेस हासिल कर लेंगे वो तीन फरवरी को विश्व कप में भारत के अभ्यास मैच से पहले मुंबई में टीम से जुड़ जाएंगे। पुरुष चयन समिति ने सिफारिश की है कि शेष मैचों में तिलक वर्मा के स्थान पर श्रेयस अय्यर को ही टीम में बरकरार रखा जाए। श्रेयस फिलहाल भारतीय टीम के साथ हैं, लेकिन उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले तीन मैचों के लिए प्लेइंग-11 में नहीं चुना गया है। तिलक की पेट की सर्जरी हुई थी। 23 वर्षीय तिलक विजय हजारे ट्रॉफी में हैदराबाद की ओर से खेल रहे थे, जब नाश्ते के बाद अचानक उन्हें पेट में तेज दर्द हुआ। स्थिति गंभीर होती देख उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जांच में पता चला कि उन्हें एब्डॉमिनल चोट है और मेडिकल टीम ने सर्जरी की सलाह दी थी। तिलक तभी से मैदान से बाहर हैं।
विश्वकप से पहले सैमसन की फॉर्म ने बढ़ाई चिंता
नई दिल्ली। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म में चल रहे हैं और न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले तीन मुकाबले में भी वह प्रभावित नहीं कर सके हैं। सैमसन अगले महीने होने वाले टी20 विश्व कप के लिए भी भारतीय टीम का हिस्सा हैं। इस वैश्विक टूर्नामेंट के लिए भारत का संयोजन लगभग तय है, लेकिन कुछ स्थानों के लिए माथापच्ची अब भी जारी है। अभी तक यह तय लग रहा था कि अभिषेक शर्मा के साथ सैमसन ही पारी का आगाज करने उतरेंगे, लेकिन जिस तरह से वह खराब फॉर्म में चल रहे हैं और ईशान किशन दमदार लय में दिख रहे हैं, उससे इस बात की संभावना दिख रही है कि बल्लेबाजी क्रम में बदलाव हो सकता है। तिलक के चोटिल होने के कारण ईशान किशन तीसरे नंबर पर उतर रहे हैं, जबकि सूर्यकुमार चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आ रहे हैं। जब तिलक वापसी करेंगे तो ईशान को किस तरह एकादश में फिट बैठाया जाए इसे लेकर चिंता करनी पड़ेगी, लेकिन अगर सैमसन शेष दो मैचों में भी इसी तरह की बल्लेबाजी करेंगे तो उनकी जगह ईशान ले सकते हैं।



