रेप केस में नया मोड़, पीड़िता पर समझौते का आरोप, BJP नेताओं के खिलाफ FIR
इस भाजपा सरकार लोगों का जो हाल है वो किसी से छुपा नहीं है। इस सरकार में बीजेपी के छोटभैया नेता इस कदर बेखौफ हो चुके हैं जिसकी कोई हद्द नहीं है।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: इस भाजपा सरकार लोगों का जो हाल है वो किसी से छुपा नहीं है। इस सरकार में बीजेपी के छोटभैया नेता इस कदर बेखौफ हो चुके हैं जिसकी कोई हद्द नहीं है।
एक के बाद एक मामले सामने आ रहे हैं जिससे एक बात तो साफ है कि ये बीजेपी नेता अपने आकाओं के दम पर कुछ भी कर गुजरने को तैयार हैं। इसी बीच यूपी के मऊ से सामने आए यौन शोषण सनसनीखेज मामले ने अब केवल कानून व्यवस्था ही नहीं, बल्कि सत्ता और सियासत की नैतिकता पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. पीड़िता पर कथित दबाव और उसका वीडियो वायरल होते ही यह केस प्रदेश की राजनीति के केंद्र में आ गया है. इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ दबाव बनाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जिनमें भाजपा के दो पदाधिकारी भी बताए जा रहे हैं.
दरअसल, यह मामला मऊ जिले के थाना सराय लखंसी क्षेत्र का है. यहां डूडा विभाग में तैनात रहे इंजीनियर अंकित सिंह पर उसकी पूर्व महिला सहकर्मी ने यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाया था. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 23 जनवरी को मुकदमा दर्ज किया और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इसके बाद माना जा रहा था कि मामला अब न्यायिक प्रक्रिया के तहत आगे बढ़ेगा. इसी बीच मामले ने एक नया और चौंकाने वाला मोड़ ले लिया. आरोप है कि आरोपी के पक्ष में कुछ भाजपा नेता पीड़िता के घर पहुंचे और उस पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाने लगे. पीड़िता ने इस कथित दबाव की पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और देखते ही देखते राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई.
मामले के तूल पकड़ने के बाद पुलिस ने पीड़िता से प्रार्थना पत्र लिया और दबाव बनाने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी. सोमवार की शाम करीब 5:30 बजे दर्ज हुए इस मुकदमे में भाजपा जिला उपाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह उर्फ पन्नू, कन्हैया तिवारी और हिमांशु राय के नाम सामने आए हैं.वीडियो वायरल होते ही समाजवादी पार्टी ने इसे बड़ा मुद्दा बनाते हुए भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला. सपा ने अपने एक्स हैंडल से मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए लिखा, “मुख्यमंत्री महोदय, अगर कोडीन या कोई और नशा उतर गया हो तो इस घटना पर शर्म कर लीजिए.
क्या अब भाजपा नेताओं को रेप सेटलमेंट की ड्यूटी दे दी गई है? रेपिस्टों के राज में यूपी को रेप स्टेट और सेटलमेंट स्टेट बना दिया गया है.” सपा के इस ट्वीट के बाद मऊ जिले की राजनीति और ज्यादा गरमा गई है. विपक्षी दलों के साथ-साथ आम लोग भी खुलकर पीड़िता के समर्थन में सामने आ रहे हैं और निष्पक्ष जांच व सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. वहीं इस मामले को लेकर सियासी पारा हाई है। इस घटना से जुड़े वीडियो के वायरल होने के बाद ऊँगली बीजेपी पर भी उठ रही है।



