पश्चिम के बाद अब पूर्व और तराई में बारिश का अलर्ट, अगले 48 घंटों में फिर लौटेगी ठंड

उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज एक बार फिर पूरी तरह बदल गया है। मंगलवार को पश्चिमी यूपी के कई जिलों में हुई झमाझम बारिश और ओलावृष्टि के बाद, अब आज (बुधवार) को बारिश का यह सिलसिला पूर्वी उत्तर प्रदेश और तराई के इलाकों की ओर बढ़ रहा है। मौसम विभाग ने राजधानी लखनऊ समेत मध्य यूपी और अवध क्षेत्र में भी मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जताया है।
कहीं बारिश तो कहीं ओलों की मार
मंगलवार को पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के असर से एनसीआर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़ और बरेली जैसे जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। मेरठ, बागपत और अमरोहा के कुछ इलाकों में बारिश के साथ ओले भी गिरे, जिससे तापमान में अचानक गिरावट आ गई। इसके अलावा सबसे ज्यादा बारिश नजीबाबाद में 5.6 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। जहां बरेली 6.1 डिग्री के साथ सबसे ठंडा रहा, वहीं प्रयागराज में पारा 27 डिग्री तक पहुँचने से दिन में गर्मी महसूस की गई।
आज क्या रहेगा हाल? (28 जनवरी का पूर्वानुमान)
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक आज सुबह से ही बारिश का विस्तार पूर्वी यूपी और तराई के जिलों में दिखने लगेगा। राजधानी लखनऊ और आसपास के अवध क्षेत्र में झोंकेदार हवाओं के साथ मध्यम बारिश होने के पूरे आसार हैं। बुधवार के बाद अगले 48 घंटों में रात के तापमान में 3 से 5 डिग्री तक की भारी गिरावट आ सकती है, जिससे सर्दी एक बार फिर जोर पकड़ेगी।
किसानों और आम जनता के लिए सलाह
बारिश और तेज हवाओं के कारण ठंड बढ़ने की संभावना है, इसलिए सेहत का खास ख्याल रखें। वहीं, ओलावृष्टि वाले इलाकों में किसानों को फसलों की निगरानी करने की सलाह दी गई है।



