महाराष्ट्र को मिलेगा नया डिप्टी सीएम, सुनेत्रा पवार आज लेंगी शपथ

महाराष्ट्र में सुनेत्रा पवार उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी, जो राज्य की पहली महिला डिप्टी सीएम होंगी. उनके शपथ ग्रहण से पहले सूबे में सियासी हलचल तेज है. शरद पवार ने कहा है कि उन्हें सुनेत्रा पवार के शपथ की कोई जानकारी नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने दोनों गुटों के विलय पर भी बयान दिया है.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: महाराष्ट्र में अजित पवार के निधन के बाद उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार को डिप्टी सीएम बनाया जा रहा है।

एनसीपी विधायक दल की बैठक में उन्हें बतौर नेता चुना गया है। सुनेत्रा पवार शनिवार शाम 5 बजे पद और गोपनीयता की शपथ लेंगी। इससे पहले ही महाराष्ट्र में, खासतौर पर मुंबई और बारामती में, सियासी हलचल तेज हो चुकी है।विशेषज्ञ मानते हैं कि पार्टी और परिवार के इस कदम से राज्य में राजनीतिक स्थिरता बनाए रखने में मदद मिलेगी, लेकिन आने वाले कुछ दिनों में सियासी गतिविधियों पर निगाहें बनी रहेंगी।

महाराष्ट्र में सुनेत्रा पवार उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी, जो राज्य की पहली महिला डिप्टी सीएम होंगी. उनके शपथ ग्रहण से पहले सूबे में सियासी हलचल तेज है. शरद पवार ने कहा है कि उन्हें सुनेत्रा पवार के शपथ की कोई जानकारी नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने दोनों गुटों के विलय पर भी बयान दिया है. जहां सुनेत्रा शपथ की तैयारी में हैं, वहीं उनके बेटे पार्थ पवार शरद पवार से मुलाकात कर रहे हैं।

महाराष्ट्र के राजनीतिक घटनाक्रमों के बीच शरद पवार ने भी साफ किया है कि एनसीपी के दोनों गुटों का विलय होने वाला था. उन्होंने कहा कि यह अजित पवार की भी इच्छा थी. इसे जरूर पूरा होना चाहिए. शरद ने कहा कि अजित, शशिकांत शिंदे और जयंत पाटिल ने दोनों गुटों के विलय के बारे में बातचीत शुरू की थी.NCP विधायक दल की बैठक में सुनेत्रा पवार को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. वहीं दूसरी तरफ राजभवन में शपथ की तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं.

लोक भवन से जारी किया गया कार्यक्रम
लोकभवन राज्यपाल दफ़्तर से आधिकारिक जानकारी भी सामने आ चुकी है. इसके मुताबिक सुनेत्रा पवार शपथ
ग्रहण शाम पाच बजे डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगी 4 बजे राज्यपाल आचार्य देवव्रत देहरादून से मुंबई लौट रहे हैं. 5 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा. लोक भवन (राजभवन) में तैयारियां शुरू हो गई हैं.

छगन भुजबल ने पूरे राजनीतिक घटनाक्रम पर क्या कहा?
छगन भुजबल ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि MLAs की राय और मौजूदा हालात को देखते हुए, ग्रुप
लीडर और डिप्टी चीफ मिनिस्टर का पद सुनेत्रा पवार को देने का फैसला किया गया है. चीफ मिनिस्टर पूरा सहयोग कर रहे हैं.

आगे कहा कि मैं शरद पवार के सवाल पर कुछ नहीं कहना चाहता. मैंने मर्जर के बारे में कुछ नहीं सुना है. मैं कुछ नहीं कहना चाहता. मैं छोटा आदमी हूं. अजित पवार NCP नेता मर्जर के मुद्दे पर बात करने से लगातार बच रहे हैं. मैंने मर्जर की चर्चा नहीं सुनी है, मैं इस पर कुछ नहीं कहना चाहता हूं. ग्रुप लीडर और डिप्टी चीफ मिनिस्टर पद की नियुक्ति किसी भी दूसरे मुद्दे से ज़्यादा ज़रूरी है.

विधायक दल की बैठक में फैसला
अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र की पहली महिला डिप्टी सीएम बनेंगी. दोपहर को विधायक दल की मीटिंग के बाद उनके नाम का आधिकारिक ऐलान कर दिया गया है. बैठक से पहले उनसे कई नेता लगातार मुलाकात कर चुके हैं. सुनेत्रा इस समय राज्यसभा सांसद हैं, अगर वह डिप्टी सीएम पद की शपथ लेती हैं तो उन्हें पहले सांसद पद से इस्तीफा देना होगा. इसके बाद ही वे शपथ लेंगी.

Related Articles

Back to top button