पंजाब कांग्रेस में कलह जारी, अब डिप्टी सीएम रंधावा ने खुद प्रदेश अध्यक्ष बनाने की उठायी मांग

हाईकमान से चन्नी को सीएम चेहरा घोषित करने को कहा, सिद्धू को अलग-थलग करने की हो रही कोशिश

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
चंडीगढ़। पंजाब में चुनावी बयार के बीच भी सत्ताधारी कांग्रेस में कलह जारी है। ओहदे और विभिन्न मुद्दों को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू और मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के बीच खींचतान खत्म नहीं हो रही थी कि अब उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने हाईकमान से नयी मांग कर दी है। उन्होंने सिद्धू की जगह खुद को पंजाब प्रदेश कांग्रेस का प्रधान बनाने की मांग करने के साथ चन्नी को अगला सीएम चेहरा घोषित किए जाने की मांग उठायी।
पंजाब कांग्रेस में बीते पूरे साल चले कलह के माहौल में नवजोत सिद्धू का साथ देते रहे रंधावा ने मांग के साथ न सिर्फ सिद्धू की मुखालफत की है बल्कि उनकी कुर्सी पर पहली बार किसी सीनियर नेता ने खुले तौर पर दावा ठोका है। चन्नी को अगला मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग उठाने से सिद्धू को झटका लगा है क्योंकि चन्नी को सीएम चेहरा बनाने को लेकर अब तक कोई भी सीनियर नेता खुलकर समर्थन में आगे नहीं आया था। यहां तक कि पार्टी मामलों के प्रभारी हरीश चौधरी भी इस मुद्दे पर खुलकर कुछ भी कहने से बचते रहे हैं। रंधावा के नए तेवरों को लेकर माना जा रहा है कि पार्टी में सिद्धू को अलग-थलग करने की मुहिम शुरू की जा रही है।

Related Articles

Back to top button