अखिलेश ने ‘बाबा जी की ब्रेकिंग न्यूज’ के जरिए सीएम योगी पर कसा तंज
Akhilesh taunts CM Yogi through 'Baba ji's breaking news'
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। यूपी चुनाव में चुनाव की तारीखों के नजदीक आते ही नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है। शनिवार को सीएम योगी ने जहां अखिलेश यादव को तमंचावादी कहा था। तो वहीं अखिलेश ने रविवार को ट्वीट के जरिए उन पर पलटवार किया है।
अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘ बाबा जी की ब्रेकिंग न्यूज, भाजपा के आपराधिक छवि के प्रत्याशियों का शतक पूरा होने में बस एक की कमी, अब तक आपराधिक छवि के 99 उम्मीदवारों को टिकट दे चुकी है’।
बाबा जी की ब्रेकिंग न्यूज़:
भाजपा के आपराधिक छवि के प्रत्याशियों का शतक पूरा होने में बस एक की कमी… अब तक आपराधिक छवि के 99 उम्मीदवारों को टिकट दे चुकी है!— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 30, 2022
अखिलेश ने शनिवार को गाजियाबाद में सपा-रालोद गठबंधन की संयुक्त प्रेस वार्ता के दौरान कहा था कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम चौंकाने वाले नहीं होंगे, यह तय हो चुके हैं, जनता मन बना चुकी है कि भाजपा का सफाया करना है। असली चौंकाने वाला परिणाम गुजरात से आएगा। यूपी के बाद चुनाव वहां है।
बता दें कि 10 फरवरी को पश्चिमी यूपी के 11 जिलों के 58 सीटों पर मतदान होना है। सभी सियासी दल अपने उम्मीदवारों को जिताने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं।