कांग्रेस का चार धाम, चार काम का नारा झूठा: निशंक
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
हरिद्वार। पूर्व केंद्रीय मंत्री व पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन्होंने चारों धामों के लिए कभी कोई कार्य नहीं किया, वही लोग चार धाम चार काम का झूठा दावा कर रहे हैं। प्रदेश की भाजपा सरकार ने पांच वर्षों में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, रेल व संचार इंटर कनेक्टिविटी, रोजगार, पर्यटन लगभग सभी क्षेत्रों में नए आयामों को छुआ है।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य की बात करें तो 2017 के 836 करोड़ के मुकाबले आज लगभग 3,000 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। केंद्र की अटल आयुष्मान योजना के दायरे में प्रदेश के प्रत्येक परिवार को लाकर प्रदेशवासियों की सेहत की चिंता भाजपा सरकार ने की। अब तक चार लाख से अधिक लोग इस योजना का लाभ ले चुके हैं। इसके इलावा एम्स ऋषिकेश के साथ ही श्रीनगर, हल्द्वानी, देहरादून, अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज व कुमाऊं में एम्स के सैटेलाइट सेंटर की स्थापना भाजपा सरकारों की ही देन है। उन्होंने कहा प्रदेश की हमारी सरकार ने कोरोना महामारी में बेहतर और शत प्रतिशत टीकाकरण करते हुए लोगों की जान बचाने का काम किया है। कोरोना काल में 15 लाख परिवारों को दो साल तक मुफ्त राशन दिया गया।