लखीमपुर में पीएम मोदी की रैली 20 को, प्रियंका ने घेरा
- टेनी के बेटे आशीष मिश्र को जमानत देने पर उठाए सवाल
लखनऊ। यूपी चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 फरवरी को लखीमपुर में रैली संबोधित करेंगे। इसके पहले प्रधानमंत्री मोदी 16 फरवरी को सीतापुर में रैली कर भाजपा के पक्ष में माहौल बनाएंगे। अक्टूबर में हुए लखीमपुर खीरी कांड के बाद यह पहला मौका होगा जब प्रधानमंत्री इस क्षेत्र में कोई रैली करेंगे। लखीमपुर कांड के आरोपी केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के पुत्र आशीष मिश्रा को जमानत मिल गई है। ऐसे में पीएम मोदी विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं। कांग्रेस महासचिव ने पीएम मोदी की रैली पर सवाल उठाए हैं। प्रियंका गांधी वाड्रा ने मोदी सरकार द्वारा केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी का इस्तीफा नहीं लिए जाने पर जमकर बरसीं। साथ ही उन्होंने टेनी के बेटे आशीष मिश्र को मिली जमानत को लेकर भी घेरा।
उन्होंने एक जनसभा में आज कहा कि इनके मंत्री के पुत्र ने छह किसानों को कुचला, क्या उसने अपना इस्तीफा दिया। अगर प्रधानमंत्री नेक और अच्छे हैं, तो किसानों को कुचलने वाले के मंत्री पिता का इस्तीफा क्यों नहीं मांगा? आज उसको (आशीष मिश्र ) जमानत मिल गई, अब वो खुला घूमेगा। इस सरकार ने किसको बचाया, किसानों के परिवारों को बचाया? उनकी पुलिस थी, प्रशासन था, कहां थे वे सब जब उनको कुचला गया? और अब पीएम मोदी वहां कि किसानों से अपना दर्द बांटने जा रहे जबकि उनको तो टेनी से इस्तीफा ले लेना चाहिए।