सपा के वरिष्ठ नेता अहमद हसन का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार
Senior SP leader Ahmed Hassan passed away, was ill for a long time
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री और विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन का शनिवार को निधन हो गया। वह 88 साल के थे और लंबे समय से बीमार चल रहे थे। अहमद हसन का लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में इलाज चल रहा था जहां उन्होंने आज उपचार के दौरान आखिरी सांस ली।
विधान परिषद में नेता विरोधी दल अहमद हसन के निधन की सूचना पर सूबे के सीएम योगी ने गहरा शोक व्यक्त किया हैं। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
उत्तर प्रदेश विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष श्री अहमद हसन जी का निधन अत्यंत दुःखद है।
परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति तथा शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।
ॐ शांति!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 19, 2022
वहीं समाजवादी पार्टी के ट्वीटर हेंडल से भी अहमद हसने के निधन पर शोक व्यक्त किया गया है.विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष, पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वरिष्ठ समाजवादी नेता जनाब अहमद हसन जी का इंतकाल अपूरणीय क्षति है!शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना!दिवंगत आत्मा को शांति दे भगवान।विनम्र श्रद्धांजलि!
विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष, पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वरिष्ठ समाजवादी नेता जनाब अहमद हसन जी का इंतकाल अपूरणीय क्षति है!
शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना!
दिवंगत आत्मा को शांति दे भगवान।
विनम्र श्रद्धांजलि! pic.twitter.com/NHnPUm84LH
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) February 19, 2022