वाराणसी पहुंची कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, पांच मार्च तक कबीरचौरा मठ में ही प्रवास करेंगी
Congress General Secretary Priyanka Gandhi reached Varanasi, will stay in Kabirchaura Math till March 5
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। वाराणसी पहुंची कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने गुरुवार सुबह कबीरचौरा मठ के साथ ही कबीरचौरा की गलियों में भ्रमण किया। कबीरचौरा मठ में श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद बनारस घराने के कलाकारों से मुलाकात की। खुद से चाय बनाई और संगीत का लुत्फ भी उठाया। प्रियंका गांधी पांच मार्च तक कबीरचौरा मठ में ही प्रवास करेंगी।
गुरुवार को कबीरचौरा मठ महंत विवेकदास ने प्रियंका को बताया कि देशभर के कबीरपंथियों और कबीरदास जी को मानने वाले लोगों के लिए कबीरचौरा मठ एक पूजन स्थल है। 1934 में महात्मा गांधी का भी इस मठ में आगमन हुआ था। देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू भी यहां कई बार आ चुके हैं।