बेटे ने चाचा के साथ मिलकर पिता को उतारा मौत के घाट
संपत्ति के बंटवारे को लेकर हुआ था विवाद
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
चित्रकूट। जिले में बंटवारे के विवाद में बेटे ने चाचा के साथ मिलकर पिता की हत्या कर दी। पिता पर लाठियों से ताबड़तोड़ प्रहार किए। बीच बचाव में आए बड़े बेटे व नाती को भी गंभीर चोटें आईं है। पुलिस ने बड़े बेटे की तहरीर पर आरोपी चाचा-भतीजे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
पहाड़ी थाना अंतर्गत दरसेंड़ा गांव निवासी चंद्रभान मिश्रा (70) के दो पुत्र राजेंद्र व जितेंद्र हैं। छोटे बेटे जितेंद्र को चाचा बाबू ने गोद लिया है। आठ वर्ष पूर्व परिवार का बंटवारा भी हो चुका था। भट्ठे के बंटवारे को लेकर छोटे बेटे जितेंद्र का पिता से विवाद हो गया। बात इस कदर बढ़ी कि जितेंद्र ने चाचा बाबू के साथ मिलकर पिता पर लाठियों से प्रहार शुरू कर दिया। चीख पुकार मचने पर चंद्रभान के बड़े बेटे राजेंद्र व नाती अनुज ने बीच-बचाव का प्रयास किया तो हमलावर चाचा-भतीजे ने उन्हें भी पीटकर लहूलुहान कर दिया। चंद्रभान को मरणासन्न हालत में छोड़कर जितेंद्र व बाबू वहां से भाग निकले। परिजन किसी तरह तीनों घायलों को लेकर सीएचसी पहुंचे जहां से चंद्रभान को पहले जिला अस्पताल फिर प्रयागराज रेफर किया गया। प्रयागराज जाते वक्त रास्ते में चंद्रभान ने दम तोड़ दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। थानाध्यक्ष अजीत पांडेय ने बताया कि मृतक के बड़े बेटे की तहरीर पर बाबू व जितेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।