निरंतर विकास को गति दे रही भाजपा सरकार : रीता बहुगुणा
- हमारी सरकार न होती तो इस सड़क का निर्माण होना असंभव था
लखनऊ। प्रयागराज के यमुनापार के चंद्रपुर से शंकरगढ़ सीसी रोड निर्माण का शिलान्यास प्रयागराज की सांसद प्रो. रीता बहुगुणा जोशी एवं रीवा के सांसद जनार्दन मिश्र ने किया। लगभग तीन दशकों से मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाली सड़क की हालत बद से बदतर थी। सांसद प्रयागराज, सांसद रीवा, विधायक बारा, विधायक त्योथर, जिलाध्यक्ष यमुनापार के प्रयास से इस सड़क की मंजूरी हो पाई। इस मौके पर सांसद रीता जोशी ने कहा कि भाजपा सरकार में निरंतर विकास हो रहा है। आज इस सड़क का निर्माण एवं शिलान्यास उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की देन है, जो इस सड़क का निर्माण हो रहा है। इसमें केंद्र सरकार का भी योगदान है अगर केन्द्र में भाजपा की सरकार एवं उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार न होती तो इस सड़क का निर्माण होना असंभव था। मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश के सहयोग से आज इस रोड का शिलान्यास हो रहा है। मात्र 2 से 3 हफ्ते के बीच इस सड़क को क्षेत्रवासियों के सुपुर्द कर दिया जाएगा। मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की सीमा पर कई ऐसे गांव हैं, जिसका रोजगार शंकरगढ़ एवं रीवा से होता था अब वह और तेजी से प्रगति करेगा। रीवा के सांसद जनार्दन मिश्रा ने कहा कि इस संकट के समय में भी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास कार्य को ठप नहीं कराया बल्कि विकास की गंगा बहाई है। इसी प्रकार मध्य प्रदेश में भी विकास की गंगा बहाई जा रही है। मौजूद रोड के ठीकेदार को भी निर्देशित किया कि इस रोड के निर्माण में विशेष ध्यान देने को कहा।