बलरामपुर में भीषण हादसा पांच की मौत, चार जख्मी

ट्रैक्टर ट्राली व बोलेरो के बीच हुई टक्कर, घायलों की हालत नाजुक

राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित गनवरिया गांव के पास हुआ हादसा

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
बलरामपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित तुलसीपुर के गनवरिया गांव के पास शुक्रवार की देर रात ट्रैक्टर ट्राली व बारातियों से भरी बोलेरो में आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक बोलेरो सवार नौ लोग बारात में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित गनवरिया गांव के पास ट्रैक्टर ट्राली से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया। मौके पर पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान हरैया के परसपुर गांव निवासी लक्ष्मण, फतेहनगरा निवासी शादाब अहमद, ललिया के अमवा गांव निवासी बसंते, अमृता व महाराजगंज तराई के लक्ष्मण पुर निवासी वापी के रूप में हुई है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। आनन-फानन में चारों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य तुलसीपुर पहुंचाया गया। इनमें से चार की हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। गंभीर रूप से घायल दुर्गा प्रसाद, शिव प्रसाद, उमेश व अंकित को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। एसपी राजेश कुमार सक्सेना ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।

सोनभद्र: बारातियों से भरी बोलेरो ट्रक से टकराई

सोनभद्र। मारकुंडी स्थित मुख्य राजमार्ग स्थित विश्वकर्मा ढाबा के समीप आज सुबह बारातियों से भरी बोलेरो के खड़े ट्रक से टकराने से मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के अनुसार महुआव कलां से शुक्रवार को बारात मदाईन गयी हुई थी। रात में विवाह को संपन्न कराकर बराती मदाईन से वापसी में आज महुआव कला की ओर आ रही थीञ इसी दौरान मारकुंडी मुख्य राजमार्ग स्थित ढाबे के समीप खड़े ट्रक से अनियंत्रित होकर टकरा गई। इस हादसे में वाहन सवार भोला तिवारी (24) निवासी बारास्तना की तत्काल मौत हो गई। हादसे में अमरेश पाठक निवासी बेलकप, प्रदीप मिश्रा निवासी खोराडीह, सोनू दुबे निवासी महुआव कला, राकेश दुबे निवासी महुआव कला घायल हो गए। सभी घायलों को जिला चिकित्सालय भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button