फिर डराने लगा कोरोना, 24 घंटे में मिले 18 हजार से अधिक संक्रमित

संक्रमण से 35 लोगों की मौत पॉजिटिविटी रेट चार फीसदी के पार

राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में लगातार बढ़ रहे केस

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। कोरोना फिर डराने लगा है। बीते 24 घंटे के दौरान देश भर में कोरोना के 18930 नए मरीज मिले हैं जबकि इस दौरान 35 लोगों की मौत हो गई। बुधवार के मुकाबले आज करीब ढाई हजार ज्यादा केस आए हैं। देश में एक्टिव केस की संख्या अब 119457 हो गई है जबकि डेली पॉजिटिविटी रेट 4.32 फीसदी पर पहुंच गई है।
महाराष्ट्र में कोरोना के तीन हजार से ज्यादा केस मिले। बुधवार को भी यहां 3142 लोगों को वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया था। मुंबई में 695 लोग कोरोना से संक्रमित हुए। अब राज्य में एक्टिव केस की संख्या 19981 पर पहुंच गई है। तमिलनाडु में कोरोना के 2,743 नए मामले दर्ज किए गए। मेडिकल बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में 1,791 लोग कोरोना से ठीक हुए है। राजधानी चेन्नई में 1,062 नए केस सामने आए।
वहीं दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 600 नए मामले सामने आए और महामारी से एक और व्यक्तिकी मौत हो गई। दिल्ली में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 19,38,648 हो गई है और मृतकों की संख्या 26,276 पहुंच गई है। छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 220 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 11,55,244 हो गई है।

Related Articles

Back to top button