CBI ने ली मनीष सिसोदिया के बैंक लॉकर की तलाशी, डिप्टी सीएम ने खुद बताया क्या मिला
CBI searches Manish Sisodia's bank locker, Deputy CM himself told what was found
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
दिल्ली। सीबीआई ने मंगलवार को दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के लॉकर की तलाशी ली। सीबीआई ने गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर 4 की पंजाब नेशनल बैंक में मनीष सिसोदिया का बैंक लॉकर है। बैंक में सीबीआई की टीम ने 45 मिनट तक लॉकर की जांच की। इस दौरान मनीष सिसोदिया और उनकी पत्नी भी मौजूद रहीं। जांच के दौरान बैंक के गेट बंद रहे। किसी को भी एंट्री नहीं दी गई।
#WATCH | Delhi Deputy CM & AAP leader Manish Sisodia's bank locker located at Punjab National Bank in Vasundhara, Sector-4, Ghaziabad, UP being investigated by CBI, in connection with Delhi excise policy case pic.twitter.com/toMNhW494d
— ANI (@ANI) August 30, 2022
वहीं सीबीआई की जांच के बाद डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि लॉकर से CBI को कुछ भी नहीं मिला। सारी जांच में मेरा परिवार पाक-साफ है। ये सच्चाई की जीत है। PM ने मेरे लॉकर की जांच कराई। मुझे 2-3 महीने से जेल भेजने की साजिश हो रही है।
Nothing was found in my bank locker today just like nothing was found at my residence during the CBI raid. I am happy that I have got a clean chit. The CBI officials treated us well, and we also cooperated with them. Truth has won: Delhi Deputy CM Manish Sisodia pic.twitter.com/tE2DQ6ROrU
— ANI (@ANI) August 30, 2022