केवल दुष्प्रचार कर रहे हैं विपक्षी दल: दिनेश शर्मा

डिप्टी सीएम बोले- रैलियां कर लोगों को किया जा रहा भ्रमित

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

लखनऊ। प्रदेश के हमीरपुर जिले में मुख्यालय स्थित यमुना पुल पर स्वागत के दौरान उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राष्टï्रवादी पार्टी है और यह सबके हित में काम करती है। उपमुख्यमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी दल केवल दुष्प्रचार कर रहे हैं। रैलियां कर लोगों को भ्रमित किया जा रहा है। सही मायने में किसी भी दल ने विपक्ष की भूमिका नहीं निभाई।

कोरोना संकट काल में भाजपा छोड़ किसी अन्य दल ने कोई राहत कार्य नहीं किया। जबकि हमने कोरोना रोधी टीके लगाकर विश्व रिकार्ड बनाया है। वहीं गठबंधन पर बोले कि चाहे जो पार्टी मिल जाए, इस बार भी सबसे अधिक सीटें केवल भाजपा की ही आएंगी। वहीं प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उपेंद्र तिवारी के पेट्रोल संबंधी बयान पर कहा कि हमारा हो, इसके लिए हम सभी प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा मोदी राज में महंगाई नियंत्रण में है। पेट्रोल-डीजल का रेट कांग्रेस की सरकार से ही बढऩा शुरू हुआ है। आज करोड़ों लोगों को मुफ्त वैक्सीन लग गई, यह सब भाजपा की देन है। इसके बाद वह सड़क मार्ग कार द्वारा राठ स्थित राजनारायण बुधौलिया की तेहरवी संस्कार में शामिल होने के लिए निकल गए। वहीं सुभाष बाजार में लोगों से मुलाकात की। इसके बाद यहां वह भाजपा नेत्री राधा चौरसिया के बेटे की हादसे में मौत होने के बाद स्वजन को ढांढस बंधाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button