भाजपा पर बरसे सीएम हेमंत, कहा मेरे खिलाफ की जा रही है साजिश

जांच एजेंसियों का कर रही दुरुपयोग, आज नहीं जाएंगे ईडी दफ्तर

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रांची स्थित ईडी के जोनल ऑफिस में नहीं जाएंगे। मुख्यमंत्री सचिवालय ने बताया कि सीएम आज रायपुर में आयोजित आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल होंगे। हालांकि, ईडी का कहना है कि मुख्यमंत्री की तरफ से एजेंसी के साथ कोई पत्राचार नहीं किया गया है। ईडी ने उन्हें मनी लांड्रिंग और अवैध खनन मामले में पूछताछ के लिए समन किया है। मुख्यमंत्री को आज बुलाया गया था।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईडी द्वारा समन किए जाने को लेकर विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा था कि विपक्ष के अनुरोध पर ही झारखंड में ईडी की जांच चल रही है। विपक्ष के अनुरोध पर ही समन जारी किया गया है। वे ईडी की ताकत दिखाना चाहते हैं। दिखाना चाहते हैं कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी को समन किया जा सकता है तो एक मुख्यमंत्री को क्यों नहीं पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। यदि विपक्ष को लगता है कि वे षड्यंत्र करके मेरी पहचान या छवि धूमिल कर लेंगे तो ये उनकी गलतफहमी है। भाजपा पर केंद्रीय एजेंसियों को दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए सीएम ने कहा कि वे षड्यंत्र कर रहे हैं। महामहिम बीते 2-3 महीने से एटम बम का लिफाफा लिए बैठे हैं। गौरतलब है कि झारखंड में बीते मई महीने से ही ईडी की कार्रवाई चल रही है।

Related Articles

Back to top button