गुजरात में आप का एजेंडा पहुंचाएगा बीजेपी-कांग्रेस को नुकसान: योगेंद्र
वर्तमान में देश को तोडऩे में तुली हुई है अहंकारी सरकार
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से जुड़े स्वराज इंडिया के संस्थापक योगेंद्र यादव ने कहा कि मेरी कोई अपेक्षा भी नहीं है कि गुजरात में कांग्रेस कोई चमत्कारिक परिणाम सामने लाए। वहां आम आदमी पार्टी पहुंच गई है। वो सीधे-सीधे कांग्रेस को नुकसान पहुंचा रही है। यही उसका एजेंडा है। ऐसे में संभव है कि बीजेपी पहले से भी बेहतर परिणाम लेकर आए, क्योंकि एंटी बीजेपी वोट टूटेंगे।
तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और महाराष्टï्र के बाद भारत जोड़ो यात्रा का अगला पड़ाव अब मध्यप्रदेश होगा। इससे ठीक 10 दिन पहले योगेंद्र यादव ने यात्रा से जोडऩे के लिए सामाजिक संगठनों की भोपाल में बैठकें की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की आलोचना से लेकर साथ में खड़े होने तक के सवालों के जवाब दिए। कहा, मुझे गर्व है कि मैंने 2011 में अन्ना आंदोलन का खुलकर समर्थन किया था, लेकिन मैं उस टीम में नहीं था, क्योंकि जब देश में भ्रष्टाचार का मुद्ïदा उठा, तो मैं किनारे पर खड़ा नहीं रह सकता था। मैंने लाठियां भी खाईं और सजा भी भुगतना पड़ी। जब यह यात्रा शुरू हुई तो मेरे मित्रों ने कहा था- कहां फंस रहे हो। तुम तो पैदल चलोगे, लेकिन ये (कांग्रेसी) बीच रास्ते से ही गाडिय़ों और हवाई जहाज में उड़ जाएंगे। यह छवि थी। यात्रा शुरू होने से पहले मैंने यह बात राहुल गांधी को बताई थी। तब उन्होंने कहा था कि मेरे साथ एक आदमी भी ना चले, लेकिन मैं यात्रा निकालूंगा।