कांग्रेसियों के कारण जिले पिछड़े हैं: साध्वी निरंजन
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। फतेहपुर में सांसद और केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि कांग्रेसियों के कारण जिले पिछड़े पड़े हैं। 70 सालों से राज करने वालों की वजह से विकास नहीं हुआ। वहीं गुजरात चुनाव पर उन्होंने कहा कि गुजरात में बीजेपी की 130 के ऊपर सीटें आएंगी।
गुजरात में नई नई पार्टियां गईं हैं वे सिर्फ सोशल मीडिया में सीमित है। बीजेपी 2017 से ज्यादा सीट लेकर आ रही है। सांसद ने आजमगढ़ में हुई हत्या को निंदनीय ठहराया। विकास कार्यों को लेकर उन्होंने कहा कि 2019 के बाद लोगों को केंद्र और प्रदेश सरकार के विकास कार्य दिख रहे हैं। चाचा भतीजे के एक होने से बीजेपी को कोई नुकसान नहीं हो रहा है। यह उनके परिवार का विषय है। श्रद्धा हत्याकांड पर मंत्री साध्वी ने कहा कि बेटियों से अनुरोध करना चाहूंगी कि वे किसी के बहकावे में ना आएं। बहुत सारे मामले आये हैं जिनका कोई अता पता नहीं है। इसलिए झांसे में आने से बचें। उन्होंने कहा कि लवजिहाद मामलों से बचे।