अमरिंदर मिलेंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से

नई दिल्ली। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह गुरुवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे. सिंह ऐसे समय में अमित शाह से मिलने जा रहे हैं, जब उन्होंने शर्तों के साथ बीजेपी के साथ गठबंधन की बात कही है. हालांकि, उन्होंने आज बैठक के बारे में कहा कि वह 25-30 लोगों के साथ अमित शाह से मुलाकात कर केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के मौजूदा आंदोलन के संभावित समाधान पर चर्चा करेंगे.
किसानों और सरकार के बीच गतिरोध पर अमरिंदर सिंह ने कहा, मुझे लगता है कि मैं इसका हल निकालने में मदद कर सकता हूं, क्योंकि मैं पंजाब का मुख्यमंत्री रहा हूं और मैं भी किसान हूं. उन्होंने कहा, किसानों के मुद्दों पर वह तीन बार केंद्रीय गृहमंत्री से मिल चुके हैं. हालांकि किसानों के आंदोलन के समाधान के लिए पूर्व निर्धारित फार्मूला नहीं हो सकता, लेकिन बातचीत से कुछ हल निकल जाएगा, क्योंकि दोनों दल-केंद्र सरकार और किसान कृषि कानूनों से उत्पन्न संकट का समाधान चाहते हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि उन्होंने इस मुद्दे पर किसी किसान नेता के साथ बैठक नहीं की है. उन्होंने कहा कि मैंने जानबूझकर इस मामले में हस्तक्षेप नहीं किया, क्योंकि किसान नहीं चाहते कि नेता इसमें शामिल हों. उन्होंने कहा कि केंद्र के साथ किसान नेताओं की चार बैठकें व्यर्थ गईं हैं, लेकिन अनौपचारिक बातचीत चल रही है. कैप्टन अरिंदर सिंह ने सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. इसके बाद बीजेपी के साथ उनकी निकटता को लेकर चर्चा शुरू हो गई हालांकि, कैप्टन ने इसके बाद ट्वीट कर कहा, अमित शाह के साथ कृषि कानूनों के खिलाफ लंबे समय से चल रहे किसान आंदोलन पर चर्चा की. उन्हें तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने और न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी के साथ गतिरोध के अलावा फसल विविधीकरण में पंजाब की मदद करने को कहा गया था. इसे जल्द से जल्द हल करने का आग्रह किया.
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज कहा कि उन्होंने पार्टी के नाम और प्रतीक के लिए आवेदन किया है और चुनाव आयोग से मंजूरी मिलने के बाद इसकी घोषणा करेंगे. सिंह ने पिछले हफ्ते कहा था कि वह जल्द ही अपनी नई पार्टी बनाएंगे और उम्मीद थी कि अगर तीनों कृषि कानूनों के संबंध में किसानों के हित में कुछ समाधान होता है तो 2022 में भाजपा के साथ सीटों के बंटवारे का सौदा हो जाएगा.

Related Articles

Back to top button