एडमिट कार्ड न मिलने से यूपीएचईएससी दफ्तर पर अभ्यर्थियों का हंगामा
- दो दिन बाद परीक्षा, अधिकारी नहीं दे रहे कोईर् संतोषजनक जवाब
लखनऊ। उत्तर प्रदेश हायर एजुकेशन सर्विस कमीशन (यूपीएचईएससी) की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर होने वाली परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी हो गया है। ऐसे में जो उम्मीदवार इस वैकेंसी के लिए आवेदन किए थे वो ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। मगर यूपीएचईएससी का यह दावा खोखला साबित नजर आ रहा है। क्योंकि परीक्षा 30 अक्टूबर को है और हजारों अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं हो रहा है। हकीकत यह है कि बीते दो दिनों से अभ्यर्थी प्रयागराज कार्यालय पर एडमिट कार्ड डाउनलोड न होने का कारण पूछ रहे हैं, मगर वहां के अधिकारी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे रहे हैं। ऐसे में हजारों अभ्यर्थी परीक्षा देने से वंचित रह सकते हैं। अभ्यर्थी अपनी मांग को लेकर आयोग दफ्तर पर हंगामा व प्रदर्शन भी कर रहे हैं। डॉ. प्रतिभा सिंह, दीपेश कुमार, अजीत कुमार यादव, अभय सिंह, वीरेंद्र, अनुराधा श्रीवास्तव, शुभम कुमार पाण्डेय सहित कई अभ्यर्थियों का इस मामले में कहना है कि अगर यह समस्या आज कल में नहीं सुलझी तो कोर्ट में याचिका लगा देंगे। क्योंकि परीक्षा की तैयारी भी करनी है। एडमिट कार्ड डाउनलोड न होने से छह हजार से ज्यादा अभ्यर्थी असमंजस की स्थिति है। आयोग दफ्तर पर हंगामा कर रहे अभ्यर्थियों का आरोप है कि सेके्रटरी वंदना त्रिपाठी व यहां के अधिकारी हमारी मांग सुन नहीं रहे है। ऐसे में आयोग एग्ïजाम पोस्टपोन करें या फिर एडमिट कार्ड जारी करें। इस मामले में जब 4पीएम ने यूपीएचईएससी कार्यालय पर जानकारी जाननी चाही तो अधिकारियों ने फोन डिसकनेक्ट कर दिया। बता दें कि असिस्टेंट प्रोफेसरों के लिए होने वाली इस परीक्षा के लिए लाखों अभ्यर्थियों ने फार्म भरे हैं। इस वैकेंसी के माध्यम से असिस्टेंट प्रोफेसर के दो हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां होंगी।