अन्नदाताओं को लेकर भड़कीं प्रियंका, कहा किसान विरोधी है भाजपा की नीयत और नीति
- बुंदेलखंड में दो किसानों की मौत पर यूपी सरकार पर साधा निशाना
- किसानों को न मिल रही खाद न फसलों का सही दाम
4पीएम न्यूज नेटवर्क. लखनऊ। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक बार किसानों को लेकर प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। खाद की किल्लत के बीच बुंदेलखंड में दो किसानों की मौत को लेकर उन्होंने प्रदेश सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा की नीयत और नीति दोनों ही किसान विरोधी हैं। उत्तर प्रदेश में खाद को लेकर हालात खराब होते जा रहे हैं। अब बुंदेलखंड में खाद का संकट खड़ा हो गया है। यहां 26 अक्टूबर को लाइन में लगे एक किसान की हार्ट अटैक से मौत हो गई तो वहीं एक किसान ने फांसी लगाकर जान दे दी। प्रियंका गांधी ने पीड़ित किसान परिवार का एक वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया कि किसान मेहनत कर फसल तैयार करें तो फसल का दाम नहीं। किसान फसल उगाने की तैयारी करें तो खाद नहीं। खाद न मिलने के चलते बुंदेलखंड के दो किसानों की मौत हो चुकी है लेकिन किसान विरोधी भाजपा सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी। इनकी नीयत और नीति दोनों में किसान विरोधी रवैया है। बतातें चले कि ललितपुर में महेश कुमार मंगलवार को खाद लेने के लिए दो दिन से लाइन में लगे थे। भूख-प्यास से महेश की हालत बिगड़ गई। महेश को आनन-फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं सोनी नाम के एक किसान खाद के लिए परेशान था। परिजनों के मुताबिक, सोमवार को वह बिना खाद लिए घर लौटे। देर शाम उनका शव खेत में पेड़ से लटका मिला।