समस्याओं पर सरकार से नाराज दिखे पूर्व सैनिक
- विजय दिवस के कार्यक्रम में भारतवीर मैरिज ब्यूरो का हुआ लोकार्पण
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। पूर्व सैनिक संयुक्त संगठन के तत्ववधान में भारतीय थल सेना, वायु सेना और नौसेना के पूर्व अधिकारियों तथा सुरव सैनिकों ने सीतापुर रोड पर 1971 की जीत पर विजय दिवस समारोह का आयोजन किया।
कार्यक्रम में पूर्व सैनिक अधिकारियों ने अपनी समस्याओं से सरकार को अवगत कराने पर बल दिया। कहा कि सरकार को यह देखना चाहिए कि सेना में अपनी जान जोखिम में डालने वालों के साथ, उनकी सिविल जीवन में वापसी पर क्या-क्या समस्याएं आ रही हैं। इस अवसर पर पूर्व सैनिकों के हथियारों के लाइसेंस के नवीनीकरण में आ रही समस्याओं, मिलेट्री अस्पतालों के काफी दूरी पर स्थित होने के कारण जिलों के सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों और अस्पतालों में पूर्व सैनिकों तथा उनके आश्रितों को उनके सेना परिचय पत्र के आधार पर निशुल्क सरकारी चिकित्सा सहायता दिलाने, हाउस टैक्स और अन्य समस्याओं को रखा। कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश तथा उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों के विशेष कार्याधिकारी तथा संयुक्त निदेशक सूचना रहे डॉ. अशोक कुमार शर्मा ने की। मुख्य अतिथि रामेश्वरम एजुकेशनल सोसायटी के चेयरमैन आरपी शुक्ला ने कहा कि पूर्व सैनिकों की समस्याओं का समाधान कराया जाएगा। इस मौके पर वरिष्ठ सेनाधिकारी रमेश कुमार सिंह द्वारा गठित भारतवीर मैरिज ब्यूरो का लोकार्पण किया।